राजनांदगांव 07 सितम्बर 2020। कार्यालय जिला पंचायत राजनांदगांव में कार्यरत एक और कर्मचारी 6 सितम्बर 2020 को गांधी सभा गृह सर्वेश्वरदास म्युनिसिपल स्कूल राजनांदगांव के टेस्टिंग में कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं।
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत में इसके पूर्व भी 11 अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वर्तमान में हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा हैं। इस प्रकार कुल 12 अधिकारी एवं कर्मचारी अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं ।
जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की दिशा में 31 अगस्त एवं 1 सितम्बर 2020 को जिला पंचायत को सील/ बंद भी किया गया। जिला पंचायत में प्रतिदिन सेनिटाइजेशन भी किया जा रहा है तथा कोरोना के सारे नियमों का पालन कराया जा रहा है। जिला पंचायत में होने वाले सभी बैठकों को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तनुजा सलाम ने कोरोना के लक्षण सर्दी, खाँसी, बुखार इत्यादि से पीडि़त होने वाले जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गांधी सभा गृह, सर्वेश्वरदास म्युनिसिपल स्कूल अथवा गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम गौरवपथ राजनांदगांव में स्वयं जाकर कोरोना टेस्ट कराने तथा रिपोर्ट आने तक होम क्वारेंटाईन में रहने कहा है। निगेटिव रिपोर्ट वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ही सूचना देकर कार्यालय आने तथा पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर कार्यालय में सूचना देकर अस्पताल में भर्ती होकर समुचित ईलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
लालबाग पुलिस द्वारा ‘‘अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर…
साइबर अपराध में ठगे गए 3.5 करोड़ में से 49 लाख रुपये पीड़ित को दिलाए…
सुुशासन तिहार - 2025 महापौर सहित निगम अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं आयुक्त ने हितग्राहियों को…
राजनांदगांव 10 मई। विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डाॅ. रमन सिंह तथा सांसद श्री संतोष पाण्डे…
राजनांदगांव 10 मई। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने बुद्ध जयंती की बधाई देते हुये कहा…
राजनांदगांव 10 मई 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी…
This website uses cookies.