शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन होगी प्राथमिकता- जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर
जिले के नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लोकेश चंद्राकर द्वारा आज जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायतों में शासन की नवीन मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना हेतु चिन्हांकित स्थलों में पहुंचकर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए वृक्षारोपण हेतु प्रयास किये जाने के लिए निर्देशित किया जा रहा है। जिसके संबंध में ग्राम पंचायत इन्दावानी एवं ग्राम पंचायत सुंदरा के चिन्हांकित स्थल का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को यहां मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए योजना के क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिया गया। साथ ही स्थल पर उपस्थित सरपंच एवं ग्रामवासियों को योजना से होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला पंचायत सीईओ चंद्राकर ने ग्राम पंचायत टेड़ेसरा गौठन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने गौठान में कार्य कर रही स्वसहायता समूह की महिलाओं को गोबर से वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वर्मी कंपोस्ट एवं उसके संग्रहण व्यवस्था का जायजा लिया तथा निर्माणाधीन स्वसहायता समूह के क्रियाकलाप के लिए वर्क शेड को जल्द से जल्द पूर्ण कराए जाने हेतु तकनीकी अमलों को 10 दिवस का समय दिया।
साथ ही स्थल पर वृक्षारोपण हेतु वन मंडल राजनांदगांव को प्रेषित किए गए प्रस्ताव पर जल्द से जल्द स्वीकृति किए जाने के लिए चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बीआर बघेल, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सुश्री चंद्रकला कुशवाहा एवं अन्य तकनीकी अमला उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.