राजनांदगांव । डोगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र ग्राम पटेवा शिशु मंदिर कक्षा 10 वी से पास होकर 11 वी कक्षा के लिए पटेवा हाई स्कूल में प्रवेश के लिए दुहाई करते रहे लेकिन शासकीय हाई स्कूल पटेवा के प्रभारी प्राचार्य स्कूल में जगह नहीं होने का हवाला देते हुए प्रवेश के लिए रोक लगा दिए जिससे छात्रों में पालको में स्कूल की व्यवस्था से काफी नाराज थे,
तथा अपने बच्चों को कक्षा 11 वीं में प्रवेश दिलाने के लिए दर-दर भटक रहे थे, पलकों में अपने बच्चों की भविष्य की चिंता करते हुए जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के जिला सदस्य व आबकारी विभाग समिति के सलाहकार राजेश श्यामकर को छात्रों के पालको माता, पिता ने शासकीय हाई स्कूल पटेवा में प्रवेश नहीं देने की विस्तार से अपना बात रखें श्री श्यामकर छात्रों की पालको की पीड़ा गंभीरता से समझते हुए तत्काल पटेवा हाई स्कूल पहुंचे और प्राचार्य से छात्रों को क्यों प्रवेश नहीं देने के संबंध में चर्चा किए प्राचार्य ने स्कूल में जगह नहीं व अन्य को समस्याएं से अवगत किए लेकिन बच्चों के भविष्य की चिंता श्री श्यामकर जी को रहा नहीं गया
और स्कूल से ही जिला शिक्षा अधिकारी व विकास खंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल फोन कर की आपबीती बताई कारण जानना चाहा, जिला शिक्षा अधिकारी व विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री श्यामकर को तत्काल प्रवेश के लिए आश्वासन देते हुऐ प्राचार्य को शिशु मंदिर दसवीं से पास हुए छात्रों को 11वीं में प्रवेश लेने के लिए निर्देश दिए श्री श्यामकर जी के अथक प्रयास से छात्रों को कक्षा 11 वी में प्रवेश मिला छात्रों व पालको ने श्री श्यामकर जी को धन्यवाद और बधाई दिए और हर सुख-दुख पर ऐसे ही सहयोग करने की भी बात कही श्री श्यामकर जी ने छात्रों और पालको को अस्त-व्यस्त किए किसी भी समस्या के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं सिर्फ मुझे फोन के माध्यम से जानकारी दीजिए मैं हमेशा सेवा के लिए तत्पर हूं पलकों ने श्री श्यामकर जी के सेवा को देखकर भावुक हुए।
श्री श्यामकर जी के अथक प्रयास से जिन छात्रों को 11वीं हाई स्कूल पटेवा में प्रवेश मिले उन छात्रों में मालती देवांगन सोनभट्ठा, संजय देवांगन सोनभट्ठा, धनेश्वरी देवांगन सोनभट्टा, केशव वर्मा रीवागहन, राखी वर्मा रीवावहन, अन्नू साहू अवेली, मोहित वर्मा रेगाकठेर, बिंदु वर्मा रेगाकठेर आदि लोगों ने ग्राम पटेवा के शिशु मंदिर से कक्षा दसवीं पास होकर ग्राम के ही हाई स्कूल में कक्षा 11 वी में प्रवेश मिले श्री श्यामकर जी के साथ जागेश्वर साहू, परदेसी सोनबोईर, नरेंद्र वर्मा, ललित साहू, शाला विकास प्रबंध समिति के सदस्य बहादुर सिंह साहू, हरिशंकर साहू राकेश साहू व पालक गण उपस्थित थे।
लालबाग पुलिस द्वारा ‘‘अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर…
साइबर अपराध में ठगे गए 3.5 करोड़ में से 49 लाख रुपये पीड़ित को दिलाए…
सुुशासन तिहार - 2025 महापौर सहित निगम अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं आयुक्त ने हितग्राहियों को…
राजनांदगांव 10 मई। विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डाॅ. रमन सिंह तथा सांसद श्री संतोष पाण्डे…
राजनांदगांव 10 मई। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने बुद्ध जयंती की बधाई देते हुये कहा…
राजनांदगांव 10 मई 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी…
This website uses cookies.