छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे कार्यों का किया आकस्मिक निरीक्षण…

– प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

Advertisements

राजनांदगांव 14 फरवरी 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने डोंगरगढ़ विकासखण्ड ग्राम मुरमुंदा और मेढ़ा में स्वच्छ भारत मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत श्री दुर्गेश विश्वकर्मा के निर्मित आवास का निरीक्षण किया। 

प्रधानमंत्री आवास की 3 किस्तों का भुगतान कर दिया गया है। सीईओ जिला पंचायत ने निर्माणाधीन आवास में प्लास्टर पूर्ण कराये जाने के लिए सीईओ जनपद पंचायत एवं विकासखण्ड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम मुरमुंदा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्मित श्री रोहित निषाद के आवास का निरीक्षण किया। 

उन्होंने आवास में प्लास्टर का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्राम मेढ़ा के श्री रामलाल गोंड़ एवं श्री नंदकुमार को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि भुगतान कर दिया गया है किन्तु निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर इस कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव को दिए। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने ग्राम मुरमुंदा में श्री अब्दुल हमीद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घर को देखा और इसकी सराहना की। ग्राम मुरमुंदा में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत स्कूल में बनाए सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य  को देखा। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच को दिए। 

सीईओ जिला पंचायत ने महतारी वंदन योजना के तहत ग्राम मुरमुंदा एवं मेढ़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा भरे गये फार्म का अवलोकन किया गया। जिसमें फार्म भरने हेतु बिहान योजना की महिलाओं का सहयोग लेने एवं डोर-टू-डोर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे कि समय-सीमा के भीतर ऑनलाईन फार्म भरे जाने का कार्य पूर्ण हो सके। 

विधायक मद से स्वीकृत सामुदायिक भवन का निर्माण नींव स्तर पर छोड़कर पिछले 1 वर्ष से अधूरा पाया गया। जिसे समय-सीमा में पूर्ण नहीं करने पर नियमानुसार वसूली की कार्यवाही कराने का निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिया गया। ग्राम मुरमुंदा एवं मेढ़ा में गंदगी के संबंध में विकासखण्ड समन्वयक-स्वच्छ भारत मिशन को नोटिस जारी किया गया और ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव को भी साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। 

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी, जिला समन्वयक-प्रधानमंत्री आवास योजना, जिला समन्वयक-स्वच्छ भारत मिशन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ एवं प्रधानमंत्री आवास योजना व स्वच्छ भारत मिशन के विकासखण्ड समन्वयक उपस्थित रहे।
Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत सबके लिये आवास…

योजना में आवासहीन कमजोर व मध्यम वर्ग के परिवारों का होगा सपना पूरा राजनांदगांव 13…

10 hours ago

राजनांदगांव : मोहारा मेला में होगा तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन -हेमा देशमुख…

राजनांदगांव 13 नवम्बर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष शिवनाथ नदी के किनारे मोहारा में…

10 hours ago

राजनांदगांव: पूर्णिमा स्नान के लिये मोहारा नदी में आवश्यक व्यवस्था करने महापौर ने दिये निर्देश…

मिट्टी का दीया जलाने व गोबर से बने दीये का दीप दान करने नागरिकों से…

10 hours ago

राजनांदगांव: कृषि विज्ञान केन्द्र में गोंद उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण संपन्न…

राजनांदगांव 13 नवम्बर 2024। कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव में प्राकृतिक रॉल व गोंद का संग्रहण,…

12 hours ago

राजनांदगांव: साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह 19 से 25 नवम्बर तक एवं 25 नवम्बर को झंडा दिवस…

राजनांदगांव 13 नवम्बर 2024। राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान नई दिल्ली के निर्देशानुसार 19 से 25…

12 hours ago

This website uses cookies.