– लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने युवाओं की उमड़ी भीड़
– 1112 अभ्यर्थी ने विभिन्न पदों के लिए कराया अपना पंजीयन
– कुल 369 अभ्यर्थियों का किया गया चयन
– लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प में युवाओं के लिए की गई बेहतरीन व्यवस्था
राजनांदगांव 24 जून 2023। राज्य शासन द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं को व्यापक पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लाईवलीहुड कॉलेज सांकरा में दो दिवसीय लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। दो दिन तक चले लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प में युवाओं की भीड़ उमड़ी। 1112 अभ्यर्थी ने अपना पंजीयन कराया और विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया। कैम्प में 24 नियोक्ता कम्पनी व फर्मों द्वारा राजनांदगांव जिले से 320, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले से 35, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले से 9 एवं अन्य जिले से 5 कुल 369 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार के निर्देशन में लाईवलीहुड कॉलेज सांकरा में लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प में युवाओं के लिए बेहतरीन व्यवस्था की गई। जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने बताया कि लगभग 1150 से अधिक रिक्तियों हेतु जिला प्रशासन राजनांदगांव द्वारा लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया गया था। जिसमें विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठान, फर्म, कंपनियों एवं संस्थाओं की रिक्तियां थी। युवाओं की इसमें अच्छी सहभागिता रही।
लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प में युवाओं ने रिक्त पदों के लिए पंजीयन करवाया और इच्छानुसार रोजगार मिलने पर युवाओं ने खुशी जाहिर की। लक्ष्मी देवांगन एवं लक्ष्मी रजक ने कैमिस्टि एवं लैब टेक्निीशियन पद के लिए आवेदन दिया था।
उन्होंने बताया कि रोजगार के लिए यह एक बहुत अच्छा अवसर है। एसआर हॉस्पिटल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी मिलने पर श्री रौशन साहू ने खुशी जाहिर की। वहीं पूजा वर्मा, जानकी वर्मा एव रोशनी वर्मा ने कम्प्यूटर ऑपरेटर पद के लिए आवेदन किया। रवि कुमार ने बताया कि उन्होंने पीजीडीसीए का कोर्स किया है और यहां डाटा एण्ट्री आपरेटर पद के लिए आवेदन करने आए हैं। इस दौरान युवाओं को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क अंतर्गत लघु उद्यम प्रारंभ करने के लिए जानकारी प्रदान की गई।
कैम्प में सेफ इंटेलिजेंट सिक्यूरिटी, रायपुर कंसल्टेंसी, एलआईसी ऑफ इंडिया, बाम्बे इंटेलिजेंट सिक्यूरिटी प्राईवेट लिमिटेड, मेसर्स पीबी रूगटा स्टील एण्ड फुड प्रोडक्ट प्राईवेट लिमिटेड, रेलिस एग्रो, जैन इंडस्ट्रिस, आरोहण बीपीओ टेड़ेसरा, राजाराम मेज प्रोडक्ट, धनलक्ष्मी पेपर मिल प्राईवेट, डोगरगांव पेपर मिल, मेसर्स एमजे रूबेर, ओम पॉलीमेरस गठुला, करेस्ट स्टील एण्ड पॉवर प्राईवेट लिमिटेड, एल्यूमिनियम कॉपोरेशन ऑफ राजनांदगांव, सुपर ऑगेनिक इंडस्ट्री, श्रीराम इंडस्ट्री, गौरव अग्रवाल, जयराम एग्रो, जयराम फूड प्रोडक्ट, एसआर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, सिम्पलेक्स इंजीनियरिंग टेड़ेसरा, एबीस राजनांदगांव, मेसर्स मेकेनिक्स, रेमंड लिमिटेड कंपनी के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां की गई।
मोहला 12 दिसंबर 2024। छत्तीसगढ़ शासन सरकार गठन के 1 वर्ष…
- जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना से ग्रामीणों की पेयजल की चिंता हुई…
मोहला 12 दिसंबर 2024। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के…
- कलेक्टर एवं एसपी से भेंट कर मजदूरों ने जताया आभार मोहला 12…
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25जिले में 59 हजार 503 किसानों से 2938799.20 क्विंटल धान की खरीदी…
न्यौता भोजन में बच्चों ने स्वादिष्ट गुड़ चिक्की, गुजिया, फल एवं भोजन का लिया जायकाग्राम…
This website uses cookies.