राजनांदगांव – कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए जिला के हॉस्पिटल सहित विकासखण्डों के हॉस्पिटलों में भी पूरी तैयारी कर ली गयी है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने विकाखण्ड डोंगरगांव में कोविड-19 मरीजों के ईलाज के लिए तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए हॉस्पिटल पूरी तरह तैयार है। हॉस्पिटल में 50 बेड और 4 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। जिसमें 40 ऑक्सीजन युक्त और 10 सामान्य बेड हैं। मरीजों के ईलाज के लिए चिकित्सक तैनात कर दिए गए है। वहीं दवाइयों की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था कर ली गयी है।
साथ ही 5 एम्बुलेंस एक्टिव है। इसके अलावा कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार और आईसोलेशन के लिए डोंगरगांव विकासखंड मुख्यालय के अन्य 2 स्थानों पर क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। जिसमें कुल 100 सामान्य बेड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोविड-19 संक्रमण की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने चिकित्सकों से चर्चा करते हुए कहा कि स्वयं को सुरक्षित रखते हुए कार्य करें। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मरीजों का ईलाज करें। चिकित्सक संक्रमित नहीं होना चाहिए, सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगांव श्री हितेश पिस्दा, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.