राजनांदगांव (शहर)- भारतीय युवा कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के निर्देशानुसार एवं छत्तीसगढ़ अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी जी के आदेशानुसार अंकुर मिश्रा एवं जिला उपाध्यक्ष शुभम पांडे के नेतृत्व में शहर के नेहरू नगर के समीप स्थित वृद्धा आश्रम में युवा कांग्रेस स्थापना दिवस केक काटकर और युवा कांग्रेस बीवी श्रीनिवास और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रेरणा लेते हुए राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख के सहयोग से सेवा के रूप में वृद्धों को भाप मशीन, मास्क एवं बिस्किट वितरण कर, युवा कांग्रेस ध्वज लहराते हुए मनाया गया
इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेसियों के आमंत्रण पर महापौर हेमा देशमुख जी उपस्थित रहीं, महापौर हेमा देशमुख जी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान युवा कांग्रेस सेवा का पर्याय साबित हुई थी, और आज युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर यह पुनीत सेवा का कार्य करके शहर के युवाओं ने मानव सेवा ही परम धर्म है यह हमसब को समझाया है।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शुभम पांडे, अंकुर मिश्रा, मानव देशमुख जिला सयुक्त महासचिव सत्यम सिंह, नितेश अग्रवाल, सोम्य शर्मा,जिला सचिव किशन सिन्हा ,डैनी राजपूत ,अनूप चंद्राकर,अभिमन्यु मिश्रा, जिला सह संयोजक प्रतीक अग्रवाल ब्लाक सयोजक एफज़ खान ,श्रेयांस शर्मा, प्रफुल्ल, निखिल देशमुख शुभम सिंह ,देव बाबू, नितिन साहू सचिन यादव,दिव्यांश आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.