छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : जिला स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता मे दुर्गेश कुमार वर्मा प्रथम स्थान प्राप्त किए…


राजनांदगांव।खैरागढ़, छुईखदान, गंडई 12 दिसम्बर गुरुवार को ग्राम बैहाटोला विकास खंड – खैरागढ़, जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में जिला स्तरीय बालक्रीडा प्रतियोगिता का समापन हुआ. उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह (जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजनांदगाव ), व अध्यक्षता खम्भन साहू (जिला पंचायत सदस्य )ने किया.
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर मल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात प्रतिभागी छात्रों ‌द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं राष्ट्रगान एवं राजकीय गीत प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुरे खैरागढ़ जिले जिले पूर्व माध्यमिक शाला और प्रथमिक शाला के 4 जोन के बच्चे उपस्थित थे।

Advertisements


इस अवसर पर छुईखदान ब्लॉक के प्राथमिक शाला खैरबना के छात्र दुर्गेश कुमार वर्मा अ वर्ग 80 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आया, टिकेश कुमार वर्मा 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान और रिलेरेश में प्राथमिक शाला ख़ैरबना के ही छात्र टिकेश, दुर्गेश, राजेंद्र और ओम ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आज समापन समारोह में विक्रांत सिंह ने समस्त विजयी बच्चों को अपनी शुभकामनायें देते हुए इनाम वितरण कर सभी बच्चों को जीवन में खेल के महत्व के बारे में बताया.
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री लाल जी द्विवेदी, खैरागढ़ ब्लाक के विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीलम राजपूत और छुईखदान के बी. आर. सी. श्री दुष्यंत कुमार शर्मा, खैरागढ़ ब्लॉक के बी. आर. सी. सुजीत चौहान और बैहटोला के सरपंच और समस्त ग्रामवासी और खैरागढ़ और छुईखदान ब्लाक के समस्त संकुल समन्वयको में पूरन दास बंजारे, गंगू टंडन,दयाल बंजारे शिक्षकों में श्री मती रेवा बंजारे,प्राथमिक शाला खैरबना के प्रधानपाठक श्रीमती सीमा शर्मा,अनिल देवांगन, बद्री साहू, श्यामकली महोबिया,

पाली मैडम, परिहार मैडम, नीकिता साहू, हाई स्कूल बैहाटोला की व्याख्याता श्रीमती संज्ञा शुक्ला, रामलाल साहू, शिरीष पाण्डेय,उमेश साहू, मोहन जंघेल, रविशंकर बंशोड,कौशल श्रीवास्तव, शिव श्रीवास्तव, प्राथमिक शाला बैहाटोला के प्रधान पाठक भगवती सिन्हा और मिडिल के प्रभारी प्रधान पाठक किशोर शर्मा,विनोद सिन्हा, रोहित आदि समस्त शैक्षिक संकुल समन्वयक, शिक्षक एवं प्रतिभागी बच्चे उपस्थित थे। इसके पश्चात प्राथमिक विभाग बालक एवं बालिका माध्यमिक विभाग बालक एवं बालिका के व्यक्तिगत एवं सामूहिक खेल सम्पन्न किया गया। ग्रामवासियों द्वारा प्रतिभागी बच्चों एवं शिक्षको के लिए भोजन व्यवस्था किया गया। इसके बाद समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री विक्रांत सिंह ने विजयी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया गया.


अतिथियो द्वारा विजयी प्रतिभागी बच्चों को प्रथम एवं द्वितीय को पुरस्कार वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में 40 संकुल के प्रतिभागी बच्चे उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में विभिन्न शालाओं के खेल प्रभारी शिक्षक एवं शिक्षिका भी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में लगभग 500 बच्चों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Lokesh Rajak

Recent Posts

नगर पालिक निगम, राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव वार्ड परिक्रमा 2024

राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…

15 hours ago

राजनांदगांव: जिले के सभी विकासखंडों में किसान सम्मेलन आयोजित…

*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…

17 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार एवं तुमड़ीबोड़ का किया आकस्मिक निरीक्षण…

अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…

20 hours ago

राजनांदगांव :राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर किसान सम्मेलन सह कृषि मेला का आयोजन…

- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…

20 hours ago

This website uses cookies.