राजनांदगांव – माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा आज कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा की गई, जिसमें राजनांदगांव जिले की बेटी दामिनी वर्मा ने कक्षा दसवीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। उसकी उपलब्धि पर उसे बधाई और शुभकामनाएं देने लोगों का उनके घर पर तांता लगा हुआ है।
राजनांदगांव जिले के ग्राम खैरझिटी निवासी 10वीं की टॉपर दामिनी वर्मा अब चौपर की सवारी करेगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने 10वीं 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वालों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराने की घोषणा की है। राजनांदगांव जिले के ग्राम खैरझिटी की बेटी दामिनी वर्मा ने इस मुकाम को हासिल अपनी कड़ी मेहनत के बल पर किया है। खैरझिटी के शासकीय हाईस्कूल में अध्ययनरत दामिनी वर्मा के पिता जीवन वर्मा मेहनत मजदूरी का कार्य करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं।
दामिनी की माता का देहांत लगभग 2 वर्ष पूर्व ही हुआ है। इसके बावजूद घर की बड़ी बेटी होने के नाते पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए भी दामिनी ने अपनी पढ़ाई पूरी शिद्दत से की और दिन में लगभग 4 घंटे पढ़ने के बाद भी उसने परिवार की जिम्मेदारी के साथ ही शिक्षा की अलख जलाये रखा। दामिनी अपनी पढ़ाई के बल पर अपने परिवार के लिए कुछ बेहतर हासिल करना चाहती थी और उसने अपने जुनून को बरकरार रखते हुए कक्षा दसवीं की परीक्षा में 98.17% अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव अपने नाम क्या है।
दामिनी की इस उपलब्धि में जनप्रतिनिधियों के अलावा उनके शुभचिंतकों का उनके घर पर बधाई देने ताता लगा हुआ है। जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने दामिनी के घर पहुंच कर उन्हें अपनी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है, तो वहीं दामिनी के पिता ने अभाव के बीच भी बेहतर शिक्षा हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन करने के लिए दामिनी को शाबाशी दी और उसका मुंह मीठा करा कर उसे आगे और बेहतर शिक्षा दिलाने की बात कही।
अपने घर की पूरी जिम्मेदारी संभालते हुए भी दामिनी ने अपनी पढ़ाई के लिए वक्त निकाला और लगभग 4 घंटे की पढ़ाई के बल पर उसने इस मुकाम को हासिल किया है। अब दामिनी चाहती है कि वह कक्षा 12वीं में भी इस मुकाम को हासिल करें। दामिनी पढ़ लिख कर इसरो में शामिल होकर वैज्ञानिक बनना चाहती ताकि वे अपने देश के लिए कुछ बेहतर कर सकें। दामिनी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों और गुरुजनों को दिया है।
ग्राम खैरझिटी के शासकीय हाई स्कूल में पढ़ने वाली दामिनी वर्मा शुरू से ही प्रतिभावान छात्र रही है आर्थिक और पारिवारिक संकट के बावजूद भी दामिनी वर्मा हालातों से नहीं हारी और अपनी इस उपलब्धि से उसने आज सबका दिल जीत लिया है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.