राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ मे महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले महिला स्व सहायता समूह की महिलाओ का सम्मान किया गया
कार्यक्रम मे पद्मश्री फुलबासन बाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे विशेष रुप से उपस्थित थी।
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के स्थानीय मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण में महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथी पद्म श्री फूलाबासन बाई यादव थी कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे ने की ।इस अवसर पर स्व सहायता समूह की महिलाए बडी संख्या मे उपस्थित थी । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पद्म श्री फूल बासन बाई यादव ने स्व सहायता समूह के महिलाओ व्दारा निर्मित उत्पाद के विक्रय के लिए डोंगरगढ़ में भी सी मार्ट खोलने की मांग की ताकि महिलाओ को अपने उत्पाद के विक्रय के लिए भटकना न पडे ।
इसी तरह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे ने कहा कि महिलाए आदिकाल से पूज्यनीय रही है । इस तरह के आयोजन से महिलाओ मे उर्जा का संचार होता है । इस मौके पर उन्होने नशे कि खिलाफ चलाये जा रहे निजात कार्याक्रम की जानकारी दी वही अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से महिला सुरक्षा के लिए कानूनी जानकारी दी है ।
विधायक भूनेश्वर ने कहा कि महिलाओ का सम्मान एक दिन हि नही अपितु रोज सम्मान किया जाना चाहिए । उन्होने जल्द हि डोगरगढ मे सी मार्ट खोलने का आश्वासन दिया है
डोगरगढ क्षेत्र मे महिला स्व सहायता समूह की महिलाए इन दिनो इलेक्ट्रीक बल्ब ,गेंदे फूल की खेती जिमीकंद की खेती ,बांस की टोकनी सिलाई इत्यादि कार्य कर आर्थिक रुप से सम्बल हो रही है । केन्द्र सरकार व्दारा डोगरगढ क्षेत्र मे स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुलर डेपलमेंट योजना अन्तर्गत बाजार मुहैय्या भी कराई गई है ।
- सुशासन तिहार के माध्यम से मिल रही अच्छी सुविधाराजनांदगांव 09 मई 2025। सुशासन तिहार अंतर्गत…
मां भानेश्वरी देवी के त्याग और तपस्या से समाज को मिला आशीर्वाद - उप मुख्यमंत्री-…
सुशासन तिहार- डोंगरगांव के ग्राम दीवानभेड़ी में समाधान शिविर संपन्न- ग्रामीणों से प्राप्त 2902 आवेदनों…
बच्चों महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर गली भ्रमण किया* *मां भानेश्वरी देवी मंदिर…
राजनांदगांव । श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र लखोली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर…
राजनांदगांव 09 मई 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में…
This website uses cookies.