राजनांदगांव- जिले के खैरागढ वनमंडल अन्तर्गत तिलईभाट मे लोग बाध देखने से जहा दहशत मे है वही जिले के वनांचल क्षेत्र मानपूर के आसपास क्षेत्रो मे हाथियो के झुण्ड के आमद से खौफ बना हुआ है ।वन विभाग का अमला बाघ की तलाश मे जुटा हुआ है और पद चिन्ह के जरिये बाघ का लोकोशन ट्रेस कर तलाश किया जा रहा है वही मानपूर क्षेत्र मे हाथियो की आमद से क्षेत्र मे मुनादी कराकर ग्रामीणो को सावधान रहने की अपील की जा रही है ।
जिले के कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि बीते दिनो बालोद जिले से विचरण करते हाथियो का झुण्ड मानपूर की ओर पहुचा है ।वन विभाग ने ग्रामीणो को आसपास के जंगलो मे अकेले नही जाने ,रात को अकेला न घुमने अति आवश्यक होने पर सामोहिक रुप से मशाल जलाकर बाहर निकलने कहा है कलेक्टर ने बताया कि विस्फोटक सामाग्री पटाखे इत्यादि का इस्तेमाल न करने सहित अनाज महुआ को सुरक्षित स्थान अथवा पक्का मकान मे रखने की अपील की है ।
इसी तरह हाथियो का दल दिखने पर लकडी और पत्थर से खदेडने की कोशिश नही करने की अपील की जारही है वन विभाग ने राजनांदगांव जिले के मानपूर क्षेत्र मे अलर्ट जारी किया और वन अमला की ड्यूटी लगाई गई है । उल्लेखनीय है कि हाथियो के दल को राजनांदगांव जिले से सटे बालोद जिले के दल्ली बार्डर पर देखा गया है ।
राजनांदगांव। शहर से गुजरने वाले फ्लावर में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिली…
जलस्रोतों के संरक्षण व संवर्द्धन का संकल्प लेने मुख्यमंत्री ने किया आह्वान खारुन नदी तट…
कांकेर के जिला न्यायालय परिषर में एक बार फिर भालू घुस आया है। बीते दिन…
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस एवं उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने…
डोंगरगढ़ l डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पलांदुर के पूर्व सरपंच मानिक लाल वर्मा ने…
राजनांदगांव। देश के उतरी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं से जिले का तापमान गिर…
This website uses cookies.