सोमवार से शुरू की गई शराब दुकानों के बाहर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी यह नजारा शराब दुकानों के बंद होने तक जारी रहा वही दुकानों से प्रत्येक व्यक्ति को अधिकतम चार बोतल शराब दी जा रही थी हालांकि अधिकांश लोगों ने आगामी दिनों शराब दुकानों के बाद बंद होने के डर से आज ही 4 बोतल शराब खरीद ली जिसके चलते पहले दिन ही जिला आबकारी विभाग ने रिकॉर्ड बिक्री की है। कोरोनाा संक्रमण काल के चलते बंद किया गया शराब का कारोबार 4 मई से फिर से शुरू कर दिया गया है लॉक डाउन में मदिरा प्रेमियों को 40 दिन का लंबा इंतजार के बाद सोमवार से शराब दुकानों को शुरू करने के बाद जिले में शराब की डिमांड ऐसी रही कि दुकान खोलने के पहले दिन ही महज 8 घंटे में पौने तीन करोड़ की शराब बिक गई जिलेभर में देशी व विदेशी मिलाकर कुल 28 शराब दुकान है शराब दुकानों के खुलने के बाद काउंटर के बाहर का नजारा देखने योग्य रहा विभाग ने के अनुसार जिलेभर की शराब दुकानों में अब तक ऐसी भी देखने को नहीं मिली थी खास बात यह रही कि कोरोना के चलते बंद की गई शराब दुकानों को फिर से खोलने के बाद शराब के दामों में भी बढ़ोतरी किया गया हर बोतल में करीब 10 से लेकर ₹30 तक की बढ़ोतरी हुई जबकि प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक बार में शराब खरीदने की सीमा भी तय की गई है जिसके अनुसार एक शराब प्रेमी को अधिकतम 5 बोतल शराब दी जा रही है वही बियर खरीदने वालों के लिए सीमा चार बोतल की रखी गई है आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शराब खोलने के पहले दिन ही जिले भर में करीब दो करोड़ 76 लाख की शराब बेची गई है इसमें एक करोड़ 68 लाख रुपए के व्यापार के साथ विदेशी शराब बिक्री के मामले में देसी शराब से आगे रहे जबकि पहले दिन जिले भर में एक करोड़ ₹800000 की देशी शराब बिकी हैं।
पूरे जिले में चलेगा पोट्ठ लईका पहल अभियान- अब तक चिन्हांकित 2136 कुपोषित बच्चे हुए…
राजनांदगांव 16 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत जिले के 313 हितग्राहियों को 14…
प्राक्चयन परीक्षा 20 अप्रैल को- परीक्षार्थियों को 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहने…
- ग्राम किरगी ब में निकाली गई जल कलश यात्राराजनांदगांव 16 अप्रैल 2025। जिला प्रशासन…
- उन्नत तकनीक से रबी मौसम में लगाई मूंगफली की फसल- मूंगफली फसल में कम…
. राजनांदगांव 16 अप्रैल 2025। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार धर-पकड़…
This website uses cookies.