सोमवार से शुरू की गई शराब दुकानों के बाहर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी यह नजारा शराब दुकानों के बंद होने तक जारी रहा वही दुकानों से प्रत्येक व्यक्ति को अधिकतम चार बोतल शराब दी जा रही थी हालांकि अधिकांश लोगों ने आगामी दिनों शराब दुकानों के बाद बंद होने के डर से आज ही 4 बोतल शराब खरीद ली जिसके चलते पहले दिन ही जिला आबकारी विभाग ने रिकॉर्ड बिक्री की है। कोरोनाा संक्रमण काल के चलते बंद किया गया शराब का कारोबार 4 मई से फिर से शुरू कर दिया गया है लॉक डाउन में मदिरा प्रेमियों को 40 दिन का लंबा इंतजार के बाद सोमवार से शराब दुकानों को शुरू करने के बाद जिले में शराब की डिमांड ऐसी रही कि दुकान खोलने के पहले दिन ही महज 8 घंटे में पौने तीन करोड़ की शराब बिक गई जिलेभर में देशी व विदेशी मिलाकर कुल 28 शराब दुकान है शराब दुकानों के खुलने के बाद काउंटर के बाहर का नजारा देखने योग्य रहा विभाग ने के अनुसार जिलेभर की शराब दुकानों में अब तक ऐसी भी देखने को नहीं मिली थी खास बात यह रही कि कोरोना के चलते बंद की गई शराब दुकानों को फिर से खोलने के बाद शराब के दामों में भी बढ़ोतरी किया गया हर बोतल में करीब 10 से लेकर ₹30 तक की बढ़ोतरी हुई जबकि प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक बार में शराब खरीदने की सीमा भी तय की गई है जिसके अनुसार एक शराब प्रेमी को अधिकतम 5 बोतल शराब दी जा रही है वही बियर खरीदने वालों के लिए सीमा चार बोतल की रखी गई है आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शराब खोलने के पहले दिन ही जिले भर में करीब दो करोड़ 76 लाख की शराब बेची गई है इसमें एक करोड़ 68 लाख रुपए के व्यापार के साथ विदेशी शराब बिक्री के मामले में देसी शराब से आगे रहे जबकि पहले दिन जिले भर में एक करोड़ ₹800000 की देशी शराब बिकी हैं।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.