राजनांदगांव 15 जनवरी 2025। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिले के उल्लास शिक्षा केन्द्रों में साक्षरता कक्षाओं का संचालन स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा नवाचारी गतिविधियों का प्रयोग करते हुए किया जा रहा है। जिसमें पठन-पाठन के साथ ही डिजिटल साक्षरता, आपदा प्रबंधन, कौशल विकास, वित्तीय साक्षरता, विधिक साक्षरता, चुनावी साक्षरता जैसे अन्य विषयों की जानकारी दी जा रही है।
जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता श्रीमती रश्मि सिंह द्वारा राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम जराही में संचालित उल्लास आदर्श साक्षरता केन्द्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि केन्द्र प्रवर्तित उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम 15 वर्ष से अधिक उम्र के किसी कारणवश पढ़ाई नहीं कर पाने वाले व्यक्तियों के लिए प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा पठन-पाठन कराया जा रहा है, ताकि अंक ज्ञान, अक्षर ज्ञान प्राप्त करें। उन्होंने स्वयंसेवी शिक्षकों को शिक्षार्थियों की रूचि के लिए नियमित पठन-पाठन का लाभ बताने कहा, जिससे उनके परिवार में शिक्षा का माहौल निर्मित हो सके।
ग्राम जराही के उल्लास आदर्श साक्षरता केन्द्र में 26 असाक्षरों को स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा पठन-पाठन कराया जा रहा है। स्वयंसेवी शिक्षकों ने पढ़ाने के संबंध में अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि हमें अपने गांव के हमारे ही पारिवारिक सदस्यों एवं गांव के अन्य जनों के साथ साक्षरता कक्षाओं का संचालन करने में आनंद की अनुभूति हो रही है। खेल-खेल के माध्यम से शिक्षार्थियों को अक्षर ज्ञान अंक ज्ञान एवं जीवन की महत्वपूर्ण उपयोगी बातो को बताया जा रहा है। साथ ही बुजुर्गों से हमें भी अनुभव प्राप्त हो रहा है। उल्लास शिक्षा केन्द्र में शिक्षार्थी, स्वयंसेवी शिक्षक, संकुल समन्वयक एवं प्रधान पाठक उपस्थित थे।
73 सार्वजनिक शौचालयो का मरम्मत राजनांदगांव 15 जनवरी। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत भारत सरकार…
वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर, राजस्व वसूली हेतु अभियान राजनांदगांव 15 जनवरी। इस वित्तीय वर्ष…
नव दंपतियों को भेंट किया गया चेक मोहला 15 जनवरी…
राजनांदगांव 15 जनवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में…
राजनांदगांव 15 जनवरी 2025। एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव (शहरी) अंतर्गत बख्शी वार्ड क्रमांक…
- योजना के क्रियान्वयन में वर्ष 2024-25 से वर्ष 2028-29 तक वृद्धि किये जाने का…
This website uses cookies.