राजनांदगांव जिले में खाद बीज की किल्लत को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान खाद्य की किल्लत को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है।
मानसून की दस्तक के साथ ही किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गए हैं। अब तक अच्छी बारिश नहीं होने को लेकर किसानों की चिंता बढी़ हुई है, वहीं अब खाद बीज के संकट ने किसानों को परेशानी में डाल रखा है। जिला भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा बीते दिनों राजनांदगांव कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सोसायटी से खाद बीज के संकट को दूर करने की मांग की गई थी, वहीं खाद बीज नहीं मिलने पर 16 जुलाई को आंदोलन की चेतावनी दी गई थी, किसान मोर्चा के अल्टीमेटम के बाद भी जब तक सोसाइटी में खाद नहीं पहुंचा तो भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हिरेन्द्र साहू का कहना है कि सोसाइटी में पिछले 15 दिनों से खाद नहीं मिल रहा है और बाजार में खाद का भंडार है जिससे किसानों को दोगुने दाम पर खाद लेने मजबूर होना पड़ रहा है।
प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के आह्वान पर किए गए इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित किसान भी शामिल हुए। अपने धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा किसानों को गोबर खाद लेने बाध्य किया जा रहा है। अपने आंदोलन के माध्यम से भाजपा किसान मोर्चा ने मांग की है कि गोबर खाद लेने के लिए किसानों बाध्य नहीं करना चाहिए, वहीं शासन- प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए जिला भाजपा किसान मोर्चा ने कहा कि आगामी 19 तारीख तक अगर सोसाइटी से खाद का संकट दूर नहीं हुआ तो 20 जुलाई को जिलेभर के ब्लॉकों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा और इसके बाद उग्र आंदोलन भी होगा।
⁕ चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही।⁕ चाकू लहरा कर आम लोगों को डरा धमका रहे…
मवेशी चोरी करने वाले आरोपीगणो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपीगण द्वारा चोरी किये 05…
- मिशन जल रक्षा में जुड़ रहे ग्रामीण, जनभागीदारी के साथ करेंगे जल संचय- नाले…
- कलेक्टर ने जिले के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में…
- विकास कार्यों का निरीक्षण कर दिए समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश …
- पहला चरण 8 अप्रैल से होगी प्रारंभ - शिकायत, समस्या, सुझाव व मांग से…
This website uses cookies.