राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में 1जून से चलने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को स्टापेज मिला है। जिसमेे जनशताब्दी एक्सप्रेस, हावडा अहमदाबाद एसप्रेस और मुबई हावडा मेल शामिल है। कोविड -19 के चलते ट्रेन के परिचालन के मद्देनजर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सहित स्टेशन के आसपास सेनेटाईज किया गया है। वहीं यात्रा करने वाले लोगों का थर्मल स्केनिंग भी किया जा रहा है।
लाॅकडाउन-5 को केन्द्र शासन ने अनलाॅक-1 का नाम दिया है और एक जून से शुरू हुई अनलाॅक-1 मंे कुछ एक्सप्रेस टेªनों का परिचालन भी आम लोगों के लिए शुरू किया गया है। जिसके तहत केवल बुकिंग करवाकर ही यात्रा की जा सकती है। इसी कड़ी में आज राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में आम लोगों के लिए शुरू कि गई रेल सेवा की पहली टेªन जनशताब्दी पहुंची। जहां यात्रियों का थर्मल स्केनिंग किया गया। आज से शुरू हुई इस रेल सेवा में राजनांदगांव में तीन टेªनों को स्टाॅपेज मिला है। पहली टेªन पहुंचने पर आज राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे थे। राजनांदगांव एसडीएम मुकेश रावटे ने बताया कि राजनांदगांव जिले में तीन ट्रेनों को स्टाॅपेज मिला है। जिनसे जनशताब्दी एक्सप्रेस, हावडा अहमदाबाद एक्सप्रेस और मुबई हावडा मेल शामिल है। एसडीएम ने कहा कि जनशताब्दी एक्सप्रेस राजनांदगांव पहुची हैं जिसमे से 8 यात्री यहां उतरे है जबकि शासन से 15 यात्रियों की सूची प्राप्त हुई थी। इसी तरह राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से 4 यात्री महाराष्ट्र के गोदिया जिले के लिए रवाना हुए हैं। इन सभी यात्रीयो को कोविड – 19 के गाईड लाईन अनुसार 14 दिनों तक होम कोरोनटाईन में रहना होगा।
अनलाॅक-1 में शुरू हुई रेल सेवा से यात्रियो के राजनांदगांव पहुचने पर इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसके लिए स्वास्थ विभाग ने रेल्वे स्टेशन परिसर में शिविर लगाया हुआ है।
सट्टा पट्टी जुवा खेल रहे तीन आरोपीयो को किया डोंगरगढ पुलिस ने गिरफ्तार। थाना डोंगरगढ़…
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव ऑप्स श्री मुकेश ठाकुर की उपस्थिति में लिया गया जनरल परेड।…
उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव जिले के प्रवास पर - ग्राम सिंघोला में आयोजित माँ…
- ग्राम उपरवाह व ढारा एवं नगर पंचायत एलबी नगर व घुमका तथा नगर निगम…
दिग्विजय स्टेडियम शहर की विशेष पहचान : कलेक्टर - कलेक्टर की अध्यक्षता में दिग्विजय स्टेडियम…
राजनांदगांव 08 मई 2025। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं राशन दुकान के युक्तियुक्तकरण के तहत…
This website uses cookies.