Uncategorized

राजनांदगांव : जिले में तेज आवाज और रफ्तार से वाहन चलाने वाले बाइकर्स पर कड़ी कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त करने के दिए निर्देश…

सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए जनसामान्य में जागरूकता लाना जरूरी – कलेक्टर

Advertisements

– शहर से बाहर जाने वाले दुपहिया वाहनों की करें जांच, कार्रवाई करते हुए हेलमेट पहनने के लिए करें प्रोत्साहित

– नुक्कड़ नाटक, पाम्पलेट, बैनर, फ्लैक्स, होर्डिंग, स्कूलों में वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करने के दिए निर्देश

– दुर्घटनाजन्य स्थल का चिन्हांकन कर स्थायी रूप से आवश्यक सुधार कार्य प्राथमिकता से करने के दिए निर्देश

– युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए माई भारत पोर्टल अंतर्गत ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन

– कलेक्टर ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के आयोजन के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक

राजनांदगांव 12 जनवरी 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के आयोजन के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

 उन्होंने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के संबंध में विविध कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके अंतर्गत एनएसएस, एनसीसी, स्काउड गाईड, महाविद्यालय, स्कूल के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण देकर उन्हें वालंटियर बनाने के निर्देश दिए। जिससे वे स्थानीय स्तर पर जनसामान्य को अच्छे से सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दे सकें। उन्होंने यातायात और सड़क सुरक्षा के संबंध में नुक्कड़ नाटक, पाम्पलेट, बैनर, फ्लैक्स, होर्डिग, स्कूलों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता,

 रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चौक-चौराहों में चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट और दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए समझाईश दिया जाए। इसके साथ ही चौक-चौराहों में हेलमेट रखने का सुझाव दिया, ताकि जनसामान्य इसका उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों से कहें कि वे अपने अभिभावकों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहने के लिए प्रेरित करें।  

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। इसके लिए परिवहन विभाग, यातायात विभाग एवं लोक निर्माण विभाग संयुक्त रूप से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना के ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन करते हुए, ऐसे क्षेत्रों में विशेष रूप से सूचना बोर्ड लगाना एवं अन्य सावधानी तथा उपायों को अपनाने की आवश्यकता है। दुर्घटनाजन्य स्थल में स्थायी रूप से आवश्यक सुधार कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। 

जिले में दुर्घटनाजन्य स्थलों की संख्या में कमी लाएं। युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए माई भारत पोर्टल अंतर्गत सुरक्षा मापदंडों से अवगत कराने हेतु ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न संस्थानों द्वारा विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए माई भारत पोर्टल कॉलेज और स्कूल के विद्यार्थियों को वालंटियर बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए क्यूआर कोर्ड जारी करने के निर्देश दिए। 

जिससे आसानी से पोर्टल को अपलोड किया जा सके और  युवाओं को यातायात और सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी मिल सके। उन्होंने स्कूल बस की स्पीड चेक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मालवाहक और बसों की जांच करने के निर्देश दिए। जिले में तेज रफ्तार से चलाने वाले बाइकर्स और तेज आवाज वाले बाईकों की पहचान कर उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त किया जाए। 

दिग्विजय स्टेडियम में 22 जनवरी को में सड़क सुरक्षा के संबंध में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। जिससे सड़क सुरक्षा के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को सड़क सुरक्षा के संबंध में आकर्षक झांकी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर से बाहर जाने वाले दुपहिया वाहनों का अवश्य जांच कर कार्रवाई करते हुए उन्हें अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करें। 

पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने जिले के थानावार ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट राजमार्ग में चलने वाले बड़े वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण और आंख की जांच करें। जो व्यक्ति सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन निरंतर करते हैं उन्हें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सम्मानित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पिछले एक साल में जिन्होंने सड़क दुर्घटना में दूसरों का जीवन बचाया हो, चाहे वह रक्त दान कर या अस्पताल ले जाकर किया हो। 

ऐसे व्यक्तियों को एक अच्छे सामाजिक नागरिक होने का दायित्व निभाने के लिए और दूसरों की जान बचाने के लिए सम्मानित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएसएस, एनसीसी और स्काउड गाईड के विद्यार्थियों को वालंटियर बनाने कहा। यातायात में अच्छा काम करने वालों की व्हाट्सएप ग्रुप में फोटो शेयर करें। संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परिवहन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले में किये जाने आयोजनों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन और यातायात पुलिस का संयुक्त जागरूकता प्रचार-प्रसार होगा एवं यातायात नियमों का उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एलआईसी के माध्यम से वाहन बीमा के संबंध में कार्यशाला आयोजित की जाएगी। ट्रैफिक रोड सिग्नल साईन एवं यातायात नियमों की जानकारी मॉडल के माध्यम से दिया जाएगा। 

प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण संजीवनी 108 के माध्यम से गुडसेमेरिटन एवं ट्रेफिक वार्डनों को प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण दिया जाएगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के लिए जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। बैठक में पुलिस विभाग, यातायात विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम के अधिकारी एवं दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे। 

Lokesh Rajak

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

12 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

12 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

12 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

13 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

13 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

15 hours ago

This website uses cookies.