राजनांदगांव शिक्षक का ट्रांसफर होने के बाद उसे पहले वाले स्कूल में वापस लाने की मांग पर गुरुवार को बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे बीईओ कार्यालय पहुंचे थे। राजनांदगांव ब्लॉक के ग्राम जोरातरई के पूर्व माध्यमिक शाला में विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षक पवन देशलहरा का बजरंगपुर नवागांव ट्रांसफर किया गया था। बुधवार को ग्राम जोरातराई से स्कूली बच्चे बीईओ कार्यालय में पहुंचे थे। उन्होंने शिक्षक को वापस लाने की मांग की है।
इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के पालकगण भी मौजूद रहे। पालकों ने शिक्षक की पढ़ाई और खेल के अलावा अन्य गतिविधियों में बेहतर कार्य करने की सराहना की। उन्होंने बताया कि शिक्षक के खिलाफ शीला टाकेश सिन्हा जनपद सदस्य ने शिकायत की थी। लेकिन इस मामले में बिना जांच उनका ट्रांसफर कर दिया गया। सिन्हा द्वारा शिक्षक पर लगाए गए सभी आरोप गलत है।
विगत दिनों जनपद सदस्य शीला के पति टाकेश सिन्हा का शिक्षक के साथ विवाद हुआ था। बीआरसी भगत सिंह ठाकुर समग्र शिक्षा ने बताया प्रशासनिक व्यवस्था के तहत शिक्षक को अस्थाई रूप से कुछ दिनों के लिए अन्यत्र शाला में भेजा गया था। उन्होंने उच्च अफसरों से चर्चा कर शिक्षक को वापस लाने पालकों और बच्चों को आश्वासन दिया है। बीईओ कार्यालय पहुंचे बच्चों एवं पालकों द्वारा वहां जमीन में बैठकर कुछ देर प्रदर्शन किया।
⁕ चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही।⁕ चाकू लहरा कर आम लोगों को डरा धमका रहे…
मवेशी चोरी करने वाले आरोपीगणो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपीगण द्वारा चोरी किये 05…
- मिशन जल रक्षा में जुड़ रहे ग्रामीण, जनभागीदारी के साथ करेंगे जल संचय- नाले…
- कलेक्टर ने जिले के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में…
- विकास कार्यों का निरीक्षण कर दिए समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश …
- पहला चरण 8 अप्रैल से होगी प्रारंभ - शिकायत, समस्या, सुझाव व मांग से…
This website uses cookies.