राजनांदगांव- युवा कांग्रेस विधानसभा डोंगरगांव के युवाओं के तत्वाधान में ग्राम पंचायत टप्पा तेली टोला में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रभा रमेश साहू, डोंगरगढ़ जनपद एवं जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, ग्राम पंचायत टप्पा के सरपंच श्रीमती इंदु साहू , डोंगरगांव युवा कांग्रेस के महासचिव नवीन वर्मा, सोशल मीडिया संयोजक टामेश वर्मा, बंटी वर्मा, युवा कांग्रेसी बलेश्वर नेताम, चंद्रेश नेताम, जितेन्द्र वर्मा, टीकम सिन्हा, एवं गांव की समस्त पंच सचिव एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
साथ ही गांधीजी के जीवन के बारे में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभा साहू द्वारा गांधीजी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला गया एवं गांधी जी के बताए हुए मार्ग सत्य, अहिंसा का अनुसरण कर जीवन को सुखमय ढंग से बिताने हेतु कहा तथा गांधी जी द्वारा दी हुई प्रेरणा हमारे जीवन को एक नई दिशा की ओर ले कर जाती है जनपद उपाध्यक्ष द्वारा गांधी जी के द्वारा चलाए गए असहयोग आंदोलन नमक तोड़ो कानून एवं दांडी यात्रा तथा छत्तीसगढ़ के कंडेल यात्रा के बारे में विस्तार पूर्वक गांधीजी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत टप्पा के वृद्ध जनों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया जिसमें गांव के वृद्ध जन का श्रीफल एवं शाल भेंट करके सम्मान किया गया गांधी जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्षता उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, विशेष अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत टप्पा इऀदू साहू जी, उपसरपंच डीकेश वर्मा, घसिया ठाकुर, सुरेश पंच, अर्जुन ठाकुर, शत्रुहन सिन्हा, मलखम सिन्हा, दयालु सिन्हा, कोमल सिन्हा, यशवंत सिन्हा, चैन कुमार यादव, रामकुमार यादव, घनश्याम साहू, पोखन निषाद, टोमस ठाकुर, राधेश्याम ठाकुर, बोधी रामसिंह, भगवती ठाकुर, जगोती बाई , शतरूपा साहू, अनीता वर्मा, सुमित्रा वर्मा, लता उतरे, फुलेश्वर बाई, देवशीग, मीना बाई साहू, द्वारकीन ठाकुर, शतरूपा ठाकुर, रुकमणी ठाकुर, यशोदा मितानिन, जानकीबाई, एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासियों की उपस्थिति रही ।।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.