राजनांदगांव खुज्जी परिवहन के दौरान रास्ते में ट्रक से धान के बोरे गिर गए । ट्रक चालक को जानकारी होने पर ट्रक खडी कर उसी रास्ते वापस धान उठाने गए। इस दौरान चालक व सहयोगी कि वापस आते तक अज्ञात चोरों ने ट्रक से धान की बोरियों पर हाथ साफ कर दिया।
घटना बीते मंगलवार की रात रतनभाठ की सोसाइटी से धान का परिवहन कर रहे ट्रक क्रमांक सीजी 08 एल 3748 से धान के कई बोरियों के रास्ते में गिरे जाने की जानकारी होने पर रात के अंधेरे में ही ट्रक चालक व उसके सहयोगी द्वारा ग्राम बड़गांव गुंडरदेही चौक के तिहारे पर रास्ते के एक घर के पास ट्रक को छोड़कर पीछे जहां तक धान के गिरा था समेटने गए वहां से आने तक खड़ी हुई ट्रक से कई कट्टा धान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया ।
पीछे की छलली से धान की चोरी होने की सूचना वाहन मालिक द्वारा डोंगरगांव थाने में दी गई है । वाहन मालिक ने बताया कि 15 जून को उनके द्वारा रतन भाठ की सोसाइटी से 700 कट्ठा धान लौटकर डोंगरगांव सेवता टोला स्थित संग्रहण केंद्र ले जाया जा रहा था ।
चूंकि रात का वक़्त था ट्रक से ग्राम बड़भूम और बड़गांव चारभाटा के बीच कई बोरी धान गिरने का पता लगने पर एक दूसरे मालवाहक से पीछे पड़े धान को उठाने गए। पर वहां से आते तक ट्रक में लदे धान में से कई बोरी धान चोरों ने चुरा लिया । जिसमें कुछ बोरी धान पास के घर में रखा मिला । अब पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि रास्ते में कितने धान की बोरियां गिरी और कितनी चोरी हो गए।
मोहला 7 नवंबर 2024। किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…
.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…
झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे सोरेन सरकार के राज़…
➡️ संगठन अध्यक्ष माधुरी मृगे ने मुख्यमंत्री का जताया आभार राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ प्रदेश भर…
छुरिया । ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) ग्राम पंचायत घुपसाल(कु) विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव में छतीसगढ़ अमेच्योर…
This website uses cookies.