राजनांदगांव- अहमदाबाद से नागपुर आने ट्रेन में सवार एक युवक को बेहोशी की दवा देकर उसके सोने के आभूषण चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। ट्रेन में हुई इस घटना से पीड़ित सकते में है।
लगभग 45 वर्षीय वीरेंद्र कुमार सकलेचा अहमदाबाद से नागपुर के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में भुसावल के समीप ट्रेन में सवार एक अन्य व्यक्ति के साथ उसकी बातचीत शुरू हुई। इस दौरान उस व्यक्ति ने वीरेंद्र को एक केला खाने के लिए दिया। वीरेंद्र ने जैसे ही उसके दिये केले को खाया तो वह बेहोश हो गया।
इधर नागपुर स्टेशन में उसके परिजन उसके आने का इंतजार करते रहे थे, लेकिन बेहोशी की वजह से वीरेंद्र नागपुर के रेलवे स्टेशन में नहीं उतर पाया और अपनी बर्थ पर ही सोया रहा। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका से मामले की सूचना है रेलवे पुलिस फोर्स और राजनांदगांव में अपने अन्य परिजनों को दी जिसके बाद ट्रेन में वीरेंद्र की तलाश शुरू हुई।
गोंदिया स्टेशन के समीप विरेन्द्र ट्रेन में बेहोशी की हालत में दिखाई दिया। लेकिन ट्रेन छूटने की वजह से उसे वहां नहीं उतार पाया गया। इसके बाद राजनांदगांव रेलवे स्टेशन को सूचित किया गया और यहां उसके अन्य परिजन एंबुलेंस लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उसे टेªन से उतारा गया।
राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से एंबुलेंस में तत्काल वीरेंद्र को बेहोशी की हालत में ही राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बेहोश होने पर उसने अपने साथ हुई घटना परिजनों को बताया और उसके गले में से दो नग सोने की चैन चोरी होने की जानकारी दी। युवक के बताए हुलिए के अनुसार पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से उक्त आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। वहीं वीरेंद्र सकलेचा का उपचार राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है, जहां उसे खतरे से बाहर बताया गया है।
सहयोगी पत्रकार – हाफिज खान राजनांदगांव
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.