राजनांदगांव 23 जून 2021- जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ठेलकाडीह को आज नए थाना की सौगात मिली है राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ठेलकाडीह में आज एक लंबे समय से चली आ रही बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए थाने का शुभारंभ किया गया है।
पुलिस के मानचित्र में ठेलकाडीह को नया थाना का दर्जा मिल गया है। बुधवार को क्षेत्र के विधायक भुनेश्वर बघेल एवं दुर्ग रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा ने ठेलकाडीह थाना का लोकार्पण किया। उद्घाटन समारोह में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, एसपी डी. श्रवण समेत एएसपी प्रज्ञा मेश्राम एवं अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।
ग्रामीणों की मांग को समझते हुए पुलिस विभाग ने नया कदम उठाया है और ठेलकाडीह में थाने की स्थापना की है । बता दें कि राजनांदगांव खैरागढ़ का सेंटर पॉइंट है यहां पर कई क्रेशर ,मुरुम खदानें हैं, इस इलाके में लगभग सड़क दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती है दुर्घटना में घायल लोगों को अपनी शिकायत के लिए लंबा दूरी तय कर खैरागढ़ राजनांदगांव आना पड़ता था लेकिन अब थाना ठेलकाडीह में खुलने से आसपास के लोगों को सुविधाएं मिलेंगे।
पुरिया होंगे ठेलकाडीह नया थाना प्रभारी
मिली जानकारी के अनुसार ठेलकाडीह को नए थाने की सौगात मिलने के साथ नया थाना प्रभारी भी मिल जाएगा। सतीश पूरिया जो पहले मुड़िया मोहारा चौकी के प्रभारी थे, वे अब ठेलकाडीह थाना का प्रभार संभालेंगे । वही मुड़िया मोहारा का प्रभार दिनेश यादव को दिया गया है ।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.