राजनांदगांव 23 जून 2021- जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ठेलकाडीह को आज नए थाना की सौगात मिली है राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ठेलकाडीह में आज एक लंबे समय से चली आ रही बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए थाने का शुभारंभ किया गया है।
पुलिस के मानचित्र में ठेलकाडीह को नया थाना का दर्जा मिल गया है। बुधवार को क्षेत्र के विधायक भुनेश्वर बघेल एवं दुर्ग रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा ने ठेलकाडीह थाना का लोकार्पण किया। उद्घाटन समारोह में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, एसपी डी. श्रवण समेत एएसपी प्रज्ञा मेश्राम एवं अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।
ग्रामीणों की मांग को समझते हुए पुलिस विभाग ने नया कदम उठाया है और ठेलकाडीह में थाने की स्थापना की है । बता दें कि राजनांदगांव खैरागढ़ का सेंटर पॉइंट है यहां पर कई क्रेशर ,मुरुम खदानें हैं, इस इलाके में लगभग सड़क दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती है दुर्घटना में घायल लोगों को अपनी शिकायत के लिए लंबा दूरी तय कर खैरागढ़ राजनांदगांव आना पड़ता था लेकिन अब थाना ठेलकाडीह में खुलने से आसपास के लोगों को सुविधाएं मिलेंगे।
पुरिया होंगे ठेलकाडीह नया थाना प्रभारी
मिली जानकारी के अनुसार ठेलकाडीह को नए थाने की सौगात मिलने के साथ नया थाना प्रभारी भी मिल जाएगा। सतीश पूरिया जो पहले मुड़िया मोहारा चौकी के प्रभारी थे, वे अब ठेलकाडीह थाना का प्रभार संभालेंगे । वही मुड़िया मोहारा का प्रभार दिनेश यादव को दिया गया है ।
- सुशासन तिहार के माध्यम से मिल रही अच्छी सुविधाराजनांदगांव 09 मई 2025। सुशासन तिहार अंतर्गत…
मां भानेश्वरी देवी के त्याग और तपस्या से समाज को मिला आशीर्वाद - उप मुख्यमंत्री-…
सुशासन तिहार- डोंगरगांव के ग्राम दीवानभेड़ी में समाधान शिविर संपन्न- ग्रामीणों से प्राप्त 2902 आवेदनों…
बच्चों महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर गली भ्रमण किया* *मां भानेश्वरी देवी मंदिर…
राजनांदगांव । श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र लखोली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर…
राजनांदगांव 09 मई 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में…
This website uses cookies.