योजना शुभारंभ के पहले दिन 10 से अधिक लोगों को मिला भवन अनुज्ञा
राजनांदगांव 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 3 जनवरी को नगरीय क्षेत्रों मे 500 वर्गमीटर तक के आवासीय प्लाट्स पर भवन निर्माण के लिए मानव हस्तक्षेप रहित ऑनलाईन की शुरुआत की गई। डायरेक्ट भवन अनुज्ञा सिस्टम के सफल क्रियान्वयन के लिये आज नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निगम सभागृह में पंजीकृत वास्तुविद, इंजीनियर एवं पर्यवेक्षकों की बैठक ली तथा डायरेक्ट भवन अनुज्ञा सिस्टम के संबंध में जानकारी देते हुये कहा कि अब से नये प्रक्रिया के आधार पर भवन अनुज्ञा समय सीमा में जारी करना है। नगर निगम द्वारा डायरेक्ट भवन अनुज्ञा सिस्टम के आज प्रथम दिन 10 लोगों को भवन अनुज्ञा जारी किया गया।
बैठक में आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि मकान बनाने के लिये नगर निगमों द्वारा भवन अनुज्ञा जारी करने की प्रक्रिया में समय लगता था उक्त प्रक्रिया के सरलीकरण के लिये नगर पालिक निगम क्षेत्रों में 500 वर्ग मीटर के आवासीय भवनों हेतु मानव हस्तक्षेप रहित डायरेक्ट भवन अनुज्ञा सिस्टम शासन द्वारा प्रारंभ किया गया है। उक्त नये सिस्टम के आधार पर ही अब भवन अनुज्ञा जारी करना है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के माध्यम से भवन अनुज्ञा हेतु आवश्यक दस्तावेज व नक्शा अपलोड किये जाने के उपरांत 1 रूपये की प्रक्रिया शुल्क पर अस्थाई भवन अनुज्ञा जारी हो जायेगा। तद्उपरांत 30 दिवस के भीतर निर्धारित शुल्क जमा किये जाने के पश्चात पूर्ण भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। उक्त प्रक्रिया से हितग्राही को बिना किसी जटिलता के सरलतापूर्वक भवन अनुज्ञा प्राप्त हो जायेगा। उन्होंने वास्तुविद, इंजीनियर एवं पर्यवेक्षकों सहित नगर निगम के अभियंताओं से कहा कि शासन के नियमों का पालन करने किसी प्रकार की लापरवाही न हो एवं समय सीमा में दस्तावेेंज की जॉच कर प्रक्रिया पूर्ण कर पूर्ण भवन अनुज्ञा प्रदान किया जाये।
वास्तुविद, इंजीनियर एवं पर्यवेक्षकों ने भी शासन की डायरेक्ट भवन अनुज्ञा सिस्टम को सरल एवं अच्छा बताते हुये मकान बनाने वाले लोगों के लिये हितकारी बताया और नये सिस्टम के आधार पर कार्य करने की सहमति दिये।
नगर निगम द्वारा डायरेक्ट भवन अनुज्ञा सिस्टम प्रारंभ होने के प्रथम दिन 10 से अधिक लोगों को भवन अनुज्ञा जारी किया गया। जिनमें श्री पवन गणसानी आ.स्व. श्री लक्ष्मीचंद गणसानी कौरिनभाठा वार्ड नं. 44, श्रीमती अजंता जामकाटन ध.प.स्व. श्री नरेश कुमार जामकाटन मोतीपुर रामनगर, श्री विकास सोनी आ. श्री गेंदलाल सोनी चिखली शांतिनगर, श्रीमती जागृति महाजन ध.प. श्री अरविंद महाजन ममता नगर वार्ड नं. 18, गजेन्द्र साहू आ. श्री हिरेन्द्र साहू जीवन-ए कालोनी, श्री तरण सप्पाल आ. श्री रमेश कुमार सप्पाल जीवन-ए कालोनी, श्री जादव जी आ. श्री मुरली भाई जी परमार, श्री पवन सोनी आ. रामगोपाल सोनी, श्रीमती मोनीका सोनी ध.प. श्री पवन सोनी, श्रीमती किरण देवी ध.प. किशोर कुमार मोहारा प्लाट नं. 5 व 6, कुल 11 भवन अनुज्ञा जारी किया गया। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शासन नियमों के तहत नियमानुसार अतिशीघ्र भवन अनुज्ञा जारी किया जायेगा।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.