कचरा नहीं फैलाने व डस्टबीन का उपयोग करने दिये समझाईस
राजनांदगांव 11 सितम्बर। नगर निगम द्वारा निगम सीमांतर्गत संक्रमण बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुये होटलों,खोमचे,फल व सब्जी दुकानों आदि के लाईसेंस निरीक्षण,पालीथीन का उपयोग नहीं करने एवं सड़े गले खाद्य पदार्थाे को नष्ट करने हेतु टीम गठित की गयी है। उक्त टीम द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण कर विनिष्टीकरण एवं जप्ती की कार्यवाही की जा रही है।
इसी कडी में आज शनिवार को आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव तथा निगम का स्वास्थ्य व राजस्व अमला पुलिस के साथ मोहारा रोड़ फ्लाई ओव्हर के नीचे कचरा फैलाने, डिस्पोजल व पानी पाउच फेकने तथा साफ सफाई नहीं रखने पर चखना सेन्टर, ढाबा व फल के 14 व्यवसायियों से 500 व 300 रूपये की दर से कुल 6100 रूपये जुर्माना वसूला गया एवं साफ सफाई रखने तथा डस्टबीन का उपयोग करने समझाईस दी गयी।
नगर निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि मोहारा फ्लाई ओव्हर के नीचे छोटे व्यवसायियों द्वारा ठेला लगाकर होटल,चखना सेन्टर, पान ठेला,फल ठेला व ढाबा आदि का व्यवसाय किया जा रहा है, जिसमें से कुछ व्यवसायियों द्वारा कचरा फैलाने, प्लास्टिक व पानी पाउच बिखेरने का कार्य किया जा रहा था। जिनके खिलाफ जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की गई, जिनमें हाईवे ढाबा, श्री मालिक ढाबा सहित चखना सेन्टर,फल ठेला आदि कुल 14 व्यवसायियों से 6100 रूपये जुर्माना वसूला गया एवं साफ सफाई रखने, डस्टबीन का उपयोग करने, कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण गाडी में डालने समझाईस दी गयी।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने होटलो, खोमचों एवं फल-सब्जी व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई करने, कचरा निर्धारित वाहन में डालने खाद्य सामाग्री को ढककर रखने ताजा खाद्य सामाग्री का विक्रय करने एवं प्लास्टिक कैरी बैग उपयोग नहीं करने की अपील करते हुये कहा कि कचरा न फैलाये, डस्टबीन का उपयोग करे और कचरा नगर निगम के डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में डाले, अपालन पर अर्थदण्ड के साथ साथ कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी।
साथ ही उन्होंने आम जनता से अपने घरों व घरों के आस-पास साफ सफाई रखने,ताजा खाद्य सामाग्री का उपयोग करने व पानी उबाल कर पीने की अपील की है। उन्होने कहा कि साफ सफाई रखने का दायित्व निगम या सरकारी अमला का ही नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक की जवाबदारी है। हम सब अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे तभी हमारा शहर स्वच्छ एवं साफ सुथरा होगा।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.