राजनांदगांव 20 अक्टूबर। नगर निगम राजनांदगांव के आयुर्वेदीक चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनय मेश्राम के आकस्मिक निधन पर नगर निगम के सभा गृह में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहॉ महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख सहित निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु,महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी,पार्षद श्री सिद्धार्थ डोंगरे, श्रीमती मधु बैद, श्री विजय राय, श्री अरूण देवांगन, श्री केवल साहू,पूर्व पार्षद श्री अवधेष प्रजापति, पार्षद प्रतिनिधि श्री सचिन टुरहाटे, उपायुक्त श्री सुदेश कुमार ंिसंह, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, लेखा अधिकारी श्री यू.एस.वर्मा, प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव द्वारा दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गयी।
महापौर श्रीमती देशमुख, निगम अध्यक्ष श्री धेकता, नेता प्रतिपक्ष श्री यदु ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि डॉ. मेश्राम एक कर्मठ अधिकारी थे, इनके निधन से उनके परिवार सहित निगम परिवार की भी क्षती हुई है, जिसकी पूर्ति संभव नहीं हैै। शोक सभा का संचालन उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह ने किया सभा मेें सहायक अभियंता श्री दीपक अग्रवाल, प्र. सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे, सहित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दिवंगत आत्मा को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.