राजनांदगांव/ डोंगरगढ़ में प्रेमी युगल द्वारा लाज में फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है । बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी जोड़ा बुधवार को लाज में पति पत्नी के नाम से रूम बुक कराकर ठहरे थे। गुरुवार को दोनों ने लाज के कमरे में ही फांसी लगाकर जान दे दी है। दोनों प्रेमी किस वजह से आत्महत्या किए हैं । इसका खुलासा नहीं हुआ है पुलिस लाश को कब्जे में लेकर विवेचना में जुटी है।
डोंगरगढ़ टीआई अलेग्जेंडर कीरो ने बताया कि दो प्रेमी नगर के पहुना लाज में बुधवार को पति पत्नी के नाम से रूम बुक करा कर ठहरे थे । गुरुवार को दोनों की लाश फांसी पर झूलते हुए पाई गई । उन्होंने बताया कि फांसी लगाने वाले प्रेमी जोड़ों में युवक का नाम मुकेश देवांगन है और वह भिलाई के खुर्सीपार का निवासी है। वही प्रेमिका का नाम लक्ष्मी है और वह राजनांदगांव जिले के गंडई की निवासी है।
परिजनों को दी गई जानकारी, लाज को किया सील
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों प्रेमी जोड़ों के संबंध में जानकारी जुटाई इस दौरान युवक के खुर्सीपार व युवती के गंडई रहने की जानकारी सामने आई है । प्रेमी जोड़े ने किस वजह से आत्महत्या की है इसका खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है वहीं लाज को सील कर दिया गया है। दोनों के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल पुलिस दोनों के खुदकुशी के कारणों की जांच में जुटी है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.