राजनांदगांव डोंगरगांव दलेश्वर साहू ने सीसी रोड के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत कराने के नाम पर तत्कालिक विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य महेश सेन द्वारा अम्लीडीह की तत्कालीन सरपंच सुनीताबाई चंद्रवंशी से एक लाख वसूलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है राशि देने के बाद भी जब सीसी रोड स्वीकृत नहीं हुई तो सरपंच प्रतिनिधि ने डोंगरगढ़ थाना पहुंचकर ठगी की शिकायत की है।
मिली जानकारी के अनुसार अमलीडीह के तत्कालीन सरपंच सुनीताबाई चंद्रवंशी के प्रतिनिधि यादराम चंद्रवंशी द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य महेश सेन द्वारा गांव में सीसी रोड के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत कराने के एवज में एक लाख रूपए वसूल लिए गए हैं ।
लेकिन पर्यंत तक सड़क के लिए राशि स्वीकृत नहीं की गई शिकायत पत्र में कहा गया है कि महेश सेन विधायक प्रतिनिधि के तौर पर सभी विभागों में काम करता था 5 साल पहले जनपद पंचायत डोंगरगढ़ में विधायक प्रतिनिधि सेन ने जब मुझसे एक लाख रूपए की डिमांड की तो उन्होंने इंकार कर दिया था इसके बाद जनपद सदस्य महेश सेन घर पहुंच गया और मुझसे कहा कि गांव में तभी रोड स्वीकृत होगी जब मुझे एक लाख रूपए की राशि मिलेगी।
पत्र में याद रामचंद्र मनसे ने उल्लेख किया है कि राशि नहीं होने की जब बात कही गई तो विधायक प्रतिनिधि ने चार किस्तों में यह राशि देने कहां । पांच किस्तों में एक लाख की राशि देने के बाद भी काम स्वीकृत नहीं हुआ है उन्होंने बताया कि पांचवी किस्त देते समय रोजगार सहायक नीलकंठ चंद्रवंशी भी वहां मौजूद था यादराम ने पुलिस को पत्र सौंपकर महेश सेन के खिलाफ छल एवं ठगी का एफआईआर दर्ज कराने की मुहर लगाई है।
*समाज की एकजुटता और शिक्षाप्रद समाज बनाने की अपील ** राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज…
राष्ट्रीय पंचायती दिवस के अवसर पर स्वामित्व योजना अंतर्गत 64 हितग्राहियों को मिला भूमि का…
- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश मोहला 25 अप्रैल…
मोहला 25 अप्रैल 2025। भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत पद्म विभूषण,…
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी डोंगरगढ़ में रोपवे टूटने से भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक…
- विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनेकों हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया मोहला 24 अप्रैल…
This website uses cookies.