राजनांदगांव/डोंगरगढ़ 19 जून 2021- डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अलेक्जेण्डर किरो के नेतृत्व में 01 शातिर चोर को चोरी किये गये 1 नग डीजल पंप व 1 सेट झटका सोलर मशीन सहित गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जनक राम साहू निवासी आलीवारा थाना डोंगरगढ़ ने दिनांक 18/06/21 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके खेत में लगे 01 सेट झटका सोलर मशीन को दिनांक 10/03/2021 के रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया था।
रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 325/21 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रार्थी को घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ किया गया, जिसमें गांव के अजय वर्मा के उपर संदेह होना बताया तथा यह भी बताया की अजय वर्मा एक झटका मशीन को एक-दो दिन में खपाने के फिराख में है, उसी आधार पर संदेही अजय वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
जिसमें जुर्म करना स्वीकार करने से गवाहन रविन्द्र खोब्रागडे व जितेन्द्र कुमार वर्मा के समक्ष मेमोरेण्डम कथन तैयार किया गया तथा मेमोरेण्डम कथन के आधार पर आरोपी के घर चोरी किये गये 01 नग डीजल पंप व 01 सेट झटका सोलर मशीन जुमला कीमती 17500/ रू का जप्त किया गया है।
आरोपी अजय वर्मा पिता विष्णु वर्मा उम्र 26 साल निवासी ग्राम आलीवारा को दिनांक 19/06/2021 के 12:00 बजे गिरफ्तार ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है। उक्त मामलो को सुलझाने में उनि मनी प्रसाद राजवाडे, प्र०आर० रोहित पडोती, आर० परिवेश वर्मा, गौरव शेण्डे, शिवलाल वर्मा, लक्ष्मी मंडावी की भूमिका सराहनीय रही।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.