राजनांदगांव/डोंगरगांव 22 जून 2021- डोंगरगांव पुलिस द्वारा आज मोबाइल चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। चोर के पास से एक नग सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ मोबाइल बरामद किया गया।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना डोंगरगांव में दिनांक 24.10.2020 को प्रार्थी फजलुद्दीन निर्वाण पिता कमरुद्दीन निर्वाण, उम्र 30 साल, निवासी वार्ड नं० 25 गुडाखु लाईन राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह किसान बुट हाउस, पुराना बस स्टैण्ड, डोंगरगांव में दुकान खोलकर अपने स्टॉफ के साथ साफ सफाई करते हुये अपने मोबाईल सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ कीमती 84,200/- रूपये कॉउंटर के ऊपर रखा हुआ था, कुछ समय के लिये कांउंटर से हटा तो रखे हुये स्थान पर मोबाईल नहीं होने एंव कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
जिस पर थाना डोंगरगाव में अपक्र0 233/2020 धारा 380 भादवि कायम कर विवेचना की जा रही थी। मामले में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डी. श्रवण राजनांदगांव की निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम कामड़े अं०चौकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के०पी० मरकाम थाना डोंगरगांव के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी एवं मोबाईल की पतासाजी हेतु मुखवीर मामुर कर पुलिस तकनीकी सेवा राजनांदगांव से सहायता ली जा रही थी।
पतासाजी दौरान मुखवीर से सूचना एवं तकनीकी सेवा की सहायता से ग्राम आसरा निवासी एक व्यक्ति रोजी मजदूरी कर धंधा करने वाला महंगा मोबाईल चला रहा है कि सूचना पर ग्राम आसरा पहुंचकर पुछताछ कर आरोपी शिवलाल निषाद पिता टेमन लाल निषाद उम्र 27 साल निवासी आसरा को पुलिस अभिरक्षा लेकर कड़ाई से पुछताछ किया गया।
पूछताछ पर अपने मेमोरेण्डम पर चोरी का मोबाईल चलाना एंव एक नग सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ मोबाईल कीमती 84,200/- रूपये को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध पाये जाने से ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी के०पी० मरकाम के नेतृत्व में उप निरी0 प्रदीप कंवर आर० योगेश साहू, चोटा लाल यादव जामिन्द्र वर्मा का योगदान रहा।
राजनांदगांव। भाजपा युवा नेता एवं हिन्द सेना समाजसेवी संगठन युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य…
बजाज प्लास्टिक सहित किराना दुकानो पर 3 हजार रूपये अर्थदण्ड व 2 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक…
गरिमामय समारोह में भूमि पूजन संपन्न राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनेसरार…
गंज चौक एवं नंदई चौक में चला प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिये कार्यवाही बजाज प्लास्टिक सहित…
राजनांदगांव 04 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट परिसर राजनांदगांव से राज्य…
राजनांदगांव 04 मार्च 2025। सिक्योरिटी स्किल्स काउंसिल इंडिया लिमिटेड (एसएससीआई) भारत सरकार द्वारा सेक्युरिटी गार्ड…
This website uses cookies.