राजनांदगांव। डोंगरगांव पुलिस ने हालही में बोलेरो वाहन में मप्र निर्मित 34 पेटी देशी शराब का परिवहन करते पकड़ा था। इस मामले में दो आरोपी पकड़े गए थे। लेकिन एक आरोपी फरार हो गया था। डोंगरगांव पुलिस ने इस फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने बताया कि 10 मई को मप्र निर्मित शराब का परिवहन करते डोंगरगांव पुलिस ने मौके में नाकाबंदी कर आरोपी अश्वनी कुमार 27 वर्ष एवं विकास खंडारे 24 वर्ष को पकड़ा था। वाहन छोड़कर फरार राजवीर सिंह 23 वर्ष को अब पकड़ा गया है। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी डोंगरगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अर्जुनी में है। यह सूचना मिलते ही पुलिस टीम रवाना किया गया। फरार आरोपी ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत के साथ उप निरीक्षक दिलीप पटेल, मेघनाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक जयकुमार सोनवानी, दीपक जयसवाल, आरक्षक योगेश साहू, लकेश्वर पटेल, चोवा यादव, रमेश चंद्राकर, संतोष कंवर का विशेष योगदान रहा।
0 झाड़ियों में छिपाई थी शराब
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि 10 मई को ग्राम कोकपुर खार के पास पुलिस को आते देख 34 पेटी शराब एवं वाहन को छोड़कर भाग गया था। उसके पूर्व 4 पेटी शराब को अर्जुनी पैरीनदी के झाड़ी में छिपाई थी वह उसे लेने पहुंचा था। राजवीर से 4 पेटी देश मदिरा शराब मप्र निर्मित प्रत्येक पेटी में 50 नग शराब जिसकी कीमत लगभग 10000 रुपया है उसे पैरीनदी झाड़ी से जब्त किया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा पर जेल भेजा गया है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.