राजनांदगांव – दिनांक 20/02/2022 को प्रार्थी अभिजित लारिया निवासी शांति नगर चौकी चिखली राजनांदगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दीनदयाल नगर के रहने वाला भास्कर खान द्वारा प्रार्थी के होटल में आकर प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा जिसे मना करने पर मोबाईल तोडकर, होटल में तोड़फोड कर तलवार लहराकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगा।
कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 124/2022 धारा 327,506,427 भादवि0, 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की जानकारी तत्काल दुरभाष के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया बाद पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा राजनांदगांव एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में व निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव, चौकी चिखली प्रभारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में मामले के गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी हेतु रवाना हुआ।
जो आरोपी भास्कर खान बाहर भागने के फिराक में था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी भास्कर खान पिता मुजिब खान उम्र 23 साल साकिन दीनदयाल नगर, चिखली वार्ड न० 06 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव को अभिरक्षा में लेकर विधिवत आज दिनांक 21.02.2022 के गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है जिसे माननीय न्यायालय के निर्देश पर जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया ।
उपरोक्त मे चौकी चिखली प्रभारी उप निरी0 शक्ति सिंह, सउनि नंद कुमार फरदिया, प्र0आर0 685 प्रकाशन एन. व्ही. आर0 1164 कपील टण्डन, आर0 1735 किशोर मार्बल, आर० 1439 गिरजा शंकर देवांगन, आर0 536 छत्रपाल वर्मा, आर0 1224 राजकुमार बंजारा की महत्वपुर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान…
राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र माननीय सांसद श्री संतोष पांडे जी गंज चौक राजनांदगांव में स्थापित बालाजी…
राजनांदगांव। शहर के शंकरपुर के दोस्तों का एक ग्रुप आज लगभग दोपहर 2 बजे शिवनाथ…
राजनांदगांव 13 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे ने जिले…
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक…
राजनांदगांव छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12…
This website uses cookies.