छत्तीसगढ़

राजनांदगांव: तिरंगा चौक से गंज चौक तक मार्ग का नामकरण महेश पथ…

महेश्वरी समाज सहित अन्य समाज प्रमुखों की उपस्थिति में महापौर ने किया
नामकरण पट्टीका का अनावरण

Advertisements

राजनांदगांव 5 दिसम्बर। विभिन्न समाजो द्वारा नगर निगम सीमाक्षेत्र के चौक चौराहों का सौदर्यीकरण, नामकरण एवं मार्ग का नामकरण किया जाने की मांग की गयी, मांग अनुसार चौक चौराहो एवं मार्ग का नामकरण निगम द्वारा नियमानुसार किया गया। इसी कडी में महेश्वरी समाज की मांग पर तिरंगा चौक से गंज चौक तक मार्ग का नामकरण महेश पथ किया गया, जिसका महेश्वरी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने महेश पथ नामकरण पट्टीका का विधिवत अनावरण किया।


अनावरण कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, एमआईसी मेम्बर श्री गणेश पवार व श्री अमीन हुद्दा, वरिष्ठ पार्षद श्री शिव वर्मा, पार्षद श्री राजेश जैन रानू व श्रीमती मधु बैद, समाज के अध्यक्ष श्री पवन डागा, महिला अध्यक्ष श्रीमती दीपा बागडी सहित समाज के वरिष्ठ डॉ. नरेन्द्र गांधी व श्री सुनील मुदडा, श्री राजू डागा, सचिव श्री संजय लड्ढा, श्री राजेन्द्र लड्ढा, श्री गोविंद मलानी,

श्री सूर्यकांत चितलांग्या के अलावा अग्रवाल समाज के श्री शरद अग्रवाल, सिंधी समाज के श्री मल्लूमल जी, आवत रामजी, विश्व हिन्दु परिषद के श्री विष्णु साव व श्री अनूप श्रीवास विशेष रूप से उपस्थित थे। अनावरण के पूर्व अतिथियों का समाज के लोगो ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने अनावरण अवसर पर कहा कि महेश्वरी समाज के श्री पवन डागा एवं सामाजिक बंधुओं की मांग पर तिरंगा चौक से गंज चौक तक मार्ग का नामकरण महेश पथ किया गया। शहर के विभिन्न चौक चौराहो एवं मार्गाे का नामकरण के लिये समाज के लोगो द्वारा मांग की गयी जिसका निगम में ंप्रक्रिया कर विधिवत नामकरण किया गया।

समाज के लोगो की भावना का सम्मान कर सदन में सभी नामकरण के लिये सभी पार्षदों ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया, जिसके उपरांत आज मार्ग का नामकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पवन डागा जी श्री महाकाल के भक्त है, उन्होंने एंव महाकाल भक्तो ने मानव मंदिर चौक का नामकरण महाकाल चौक कर त्रिशुल लगाने की मांग की और उन्हीं की मांग पर मार्ग का नामकरण महेश पथ किया गया। इसी प्रकार गंज चौक का नामकरण कर प्रवेश द्वार बनाने का कार्य किया जा रहा है।


नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु ने कहा कि महेश्वरी समाज की मंशानुरूप आज मार्ग का नामकरण महेश पथ किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि चौक चौराहो एवं मार्ग के नामकरण प्रस्ताव को सर्वसम्मति से सदन में पारित किया गया, ताकि संस्कारधानी के समाज के लोगो का सम्मान हो सके। श्री सूर्यकांत चितलाग्या ने भी समाज की ओर से महापौर नेता प्रतिपक्ष एवं निगम परिवार का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि विभिन्न चौकों का नामकरण कर नगर निगम ने सहृदयता का परिचय दिया है।


कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुये पवन डागा ने कहा कि महापौर श्रीमती हेता देशमुख, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु तथा पार्षदों एवं निगम के अधिकारियों ने जिस प्रकार महाकाल का सम्मान कर मानव मंदिर चौक का नाम महाकाल चौक कर शीतला मंदिर में भव्य महाकाल त्रिशुल लगाया और शहर के चौक चौराहो का नामकरण किया इसके लिये संस्कारधानी की जनता तथा महेश्वरी समाज की ओर से मै हृदय से आभार व्यक्त करता हूॅ।

कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गगन लड्ढा ने किया। अनावरण अवसर पर महेश्वरी समाज सहित अन्य समाज के लोग बड़ी संख्या मेे उपस्थि थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

11 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

11 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

11 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

11 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

11 hours ago

This website uses cookies.