मा.श्रीकिशन खंडेलवाल ने किया युवा कांग्रेस कोरोना गाइडलाइंस जनजागरूकता पोस्टर का विमोचन
राजनांदगांव(शहर) – जिला युवा कांग्रेस द्वारा चलाये जारहे कोरोना जागरूकता महाभियान के द्वितीय दिन, लौट आया कोरोना जनजागरूकता पोस्टर का विमोचन एवं चस्पा छत्तीसगढ़ खादी ग्राम उद्योग के सदस्य माननीय श्रीकिशन खंडेलवाल जी के द्वारा किया गया
श्रीकिशन जी ने बताया की आगामी खतरे से जनता को सचेत करने, सावधान करने एवं सोशलडिस्टेंसिंग,सैनिटाईजर,मास्क का उपयोग एवं वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने,जिला युवा कांग्रेस द्वारा चलाये जारहे कोरोना जागरूकता महाभियान एक सराहनीय पहल है, खतरे से पहलें लोगों को सचेत एवं जागरूक करने से ही हम इस बीमारी से बच सकते है
ज्ञात है कि युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मानव देशमुख द्वारा चलाये जारहे इस महाभियान का द्वितीय दिन था, इस सात दिवसीय महाअभियान के तहत तृतीय दिन 6 जनवरी को वैक्सीन लगाओ उपहार पाओ कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12:00 बजे रानी लक्ष्मी बाई स्कूल रेलवे स्टेशन रोड में किया जा रहा है, इस कार्यक्रम के तहत 15 साल से 18 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना लक्ष्य रखा गया है, जो भी बच्चे दोपहर 12 से 2:00 के बीच महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में वैक्सीन लगाएंगे उन्हें युवा कांग्रेस द्वारा उपहार दिया जाएगा, वैक्सीन के पूर्व बच्चों को एक सहमति पत्र माता पिता के हस्ताक्षर सहित जमा करना अनिवार्य रहेगा,इस कार्यक्रम में राजनांदगांव महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख जी को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया है
द्वितीय दिवस के कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश स.सचिव निखत परवीन, जिला उपाध्यक्ष मानव देशमुख, निखिल सागर,अभिमन्यु मिश्रा,जिला सचिव किशन सिन्हा,जिला सचिव मनोज सोनी, डोंगरगांव विधानसभा संयोजक तामेश्वर वर्मा एनएसयूआई से जिला सचिव दिव्यंश चौरडिया ,विधानसभा सचिव पीयूष सिंह राजपूत, विधानसभा सचिव झंकार निर्मलकर ,विधानसभा सचिव गौरव चौरसिया ,मयंक गुप्ता उत्तर ब्लॉक महामंत्री शादाबअली,अंकित, आशीष, हितेश निषाद आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकल का पालन करते हुए उपस्थित थे
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग ने साल 2025-26 के लिए शराब की नई दरें…
झाड़ीखैरी क्षेत्र के 900 से अधिक किसानों ने जैविक खेती कर पूरे जिले को दी…
टोल-फ्री नंबर द्वारा किया जा रहा शिकायतों का निराकरणराजनांदगांव 29 मार्च 2025। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी…
राजनांदगांव 29 मार्च। नागरिकों के मनोरंजन के लिये नगर निगम द्वारा रानी सागर के पास…
आज महापौर श्री यादव पठानपारा, सारथी पारा व शिकारी पारा पहॅुचजनता से रूबरू हो पानी…
गंज मण्डी में व्यपारियों से खाद्य अपशिष्ट को कांजी हाउस में भेजने की चर्चा राजनांदगांव…
This website uses cookies.