राजनांदगांव : त्रिस्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागीयों को महापौर ने किया पुरूस्कृत…

फोटोग्राफरों की प्रतिभा का आकलन के लिये फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन – हेमा देशमुख

Advertisements

राजनांदगांव 18 मई। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर नगर निगम राजनांदगांव एवं जिला फोटोग्राफिक सोसायटी राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में 19 अगस्त 2021 को त्रिस्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को आज नगर निगम के सभागृह में आयोजित पुरूस्कार वितरण समारोह में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम पदाधिकारियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख सहित निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री संतोष पिल्ले, विनय झा, भागचंद साहू, श्रीमती दुलारी बाई साहू, राजेश गुप्ता चम्पू, पार्षद प्रतिनिधि सर्वश्री अवधेश प्रजापति, सचिन टुरहाटे, ईशाक खान विशेष रूप से उपस्थित थे।


कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला फोटोग्राफिक सोसायटी के श्री राजेश स्वर्णकार एवं श्री मनोज देवांगन ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। अपने स्वागत उद्बोधन में श्री राजेश स्वर्णकार ने उपस्थितजनों का स्वागत करते हुये त्रिस्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम की जानकारी देते हुये कहा कि विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर नगर निगम एवं जिला फोटोग्राफिक सोसायटी द्वारा शहर मेें पहली बार फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। जिसमें चयनित प्रतिभागियों को आज महापौर एवं निगम पदाधिकारियों द्वारा पुरूस्कृत किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि महापौर श्रीमती देशमुख ने इस प्रतियोगिता को और अच्छे से आयोजित करने के लिये बजट में प्रावधान रखा है, इसके लिये मैं एवं जिला फोटोग्राफिक सोसायटी महापौर व आयुक्त तथा निगम परिवार का धन्यवाद ज्ञापित करता हूॅ।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य फोटोग्राफरों की प्रतिभा को निखारना है, उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर के पास तिसरा नेत्र होता है, जिससे वो प्रकृति की सुंदरता सहित अन्य चीजो को कैमरे मंे कैद करता है। इसी प्रतिभा के आकलन के लिये प्रतियोगिता आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 500 से अधिक प्रतिभागी भाग लिये। अगामी वर्षो में और भी ज्यादा लोग भाग लेंगे, इसके लिये इस प्रतियोगिता को वृहद रूप में आयोजित करने बजट में प्रावधान रखा गया है। इस वर्ष की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को मैं बधाई देती हूॅ।


निगम अध्यक्ष श्री धकेता एवं नेताप्रतिपक्ष श्री यदु ने अपने उद्बोधन में पुरूस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को बधाई देते हुये कहा कि उन्होंने अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किये है और जो भाग लिये है तथा पुरूस्कार से वंचित रह गये है, वे भविष्य मंे अच्छा प्रयास करें, ताकि आने वाले समय में उन्हंे भी सफलता मिलेगी।


निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर जिला फोटोग्राफिक सोसायटी के सहयोग से त्रिस्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया। उन्होंने कहा कि साईन्स और आर्ट दोनों है, प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों ने संस्कारधानी गौरान्वित किया है और मेहनत करके जिला सहित छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि महापौर जी द्वारा इस वर्ष के बजट में फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिये प्रावधान रखे है, जिससे और वृहद रूप में आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में नरेश वॉच एवं डिजिटल जोन तथा निकान कम्पनी का भी विशेष सहयोग रहा।


फोटोग्राफी प्रतियोगिता के पुरूस्कार के संबंध में श्री राजेश स्वर्णकार ने बताया की प्रथम वर्ग मेें 12वीं तक में अचिंत्य स्वर्णकार को प्रथम पुरूस्कार एवं द्वितीय हिमांशु साहू व तृतीय मीठी बाफना, राबिन राठौर व युगराज ठाकुर को प्राप्त हुआ एवं सांत्वना पुरूस्कार अर्पित जैन व ईशान अग्रवाल को मिला। द्वितीय वर्ग में खुली प्रतियोगिता के तहत 12वीं से उपर के विद्यार्थी एवं स्वतंत्र फोटोग्राफर प्रतियोगिता में प्रथम श्री ललित्य साहू, द्वितीय श्री विक्रांत महोबे तथा तृतीय श्री अनिरूद्ध जैन व श्री लोकेन्द्र भंडारी पुरूस्कृत हुये एवं सांत्वना पुरूस्कार श्री गौरव बाजपेयी, श्री जितेन्द्र निषाद, श्री प्रतीक सार्वा, श्री सिद्धार्थ जैन व श्री यासीम शेख को प्राप्त हुआ।

इसी प्रकार तृतीय वर्ग में प्रेस फोटोग्राफर प्रतियोगिता में प्रथम श्री दीनदयाल साहू, द्वितीय श्री मनोज राठौर तथा तृतीय स्थान श्री मिहिर घोषाल को पुरूस्कार प्राप्त हुआ एवं सांत्वना के रूप मेें श्री अभिषेक यादव, श्री शुभम उपाध्याय व श्री अनिल राठौर को पुरूस्कार प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि सभी चयनित प्रतिभागियो को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। पुरूस्कार वितरण के पश्चात चयनित फोटोग्राफी की प्रदर्शनी का अतिथियों ने अवलोकन कर प्रशंसा की। कार्यक्रम में प्रतिभागी, जिला फोटोग्राफिक सोसायटी के पदाधिकारी एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

2 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

3 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

3 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

3 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

3 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

5 hours ago

This website uses cookies.