राजनांदगांव – थाना खड़गांव पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण एंव बिक्री के विरूद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गयी है। अतिसंवेदनशील क्षेत्र ग्राम उसमाल में कच्चा महुवा से अवैध शराब का निर्माण करता था आरोपी। आरोपी रामप्रसाद ताम्रकार के कब्जे से काले रंग के प्लास्टिक के गेलन में रखे 45 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं अवैध शराब निर्माण हेतु उपयोग में आने वाले बर्तन व अन्य समान को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन एंव अति, पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना खडगांव प्रभारी उप निरी० नरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा आज दिनांक 16.02.2022 को मुखबिर की सूचना पर से कि अति संवेदनशील ग्राम उसमाल में कच्चा महुवा से अवैध शराब निर्माण कर बिक्री करने की सुचना पर टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना हुआ था।
जो आरोपी रामप्रसाद ताम्रकार पिता मंगल ताम्रकार उम्र 50 वर्ष साकिन उसमाल थाना खड़गांव के बाड़ी में शराब निर्माण हेतु रखे हुये दो नग जर्मन का गंजी, तथा शराब निर्माण हेतु गंजी को ढकने हेतु जर्मन का ढक्कन जिसमे पाईप लगा हुआ है दो नग ढक्कन तथा एक काले रंग के गेलन में रखे 45 लीटर कच्ची महुवा शराब हाथ भट्टी का बना हुआ मिला जिस संबंध में नोटिस देने पर कोई वैध लाईसेंस आरोपी के पास नहीं होने से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 14/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
भविष्य में भी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरूद्ध खड़गांव पुलिस के द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त अवैध शराब रेड कार्यवाही में प्रभारी थाना प्रभारी उप निरी. नरेन्द्र कुमार मिश्रा, आर. 913 हेमन्त सुर्यवंशी, 1711 नरेन्द्र ध्रुव तथा 1458 महेश मेरिया की सराहनीय भुमिका रही।
अभियान में शामिल हो आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि सभी सस्था एवं जनभागीदारी से ही…
श्रीमती ठाकुर को आजादी के बाद ग्राम मुरेर से पहली बार सरपंच एवं उसके पश्चात…
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025राजनांदगांव 24 फरवरी 2025। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिले में तीन…
क्षेत्र क्रमांक 11 से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए बिरम रामकुमार मंडावी- लगभग 8000 वोट…
राजनांदगांव। जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत टेड़ेसरा से सरपंच पद पर हुए…
राजनांदगांव। त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव का अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी को संपन्न हुआ।…
This website uses cookies.