–आरोपीगण के विरुद्ध इस्तागाशा क्रमांक 01/2022 धारा 41 1-4 जा0फौ0 379 भादवि कर ज्यूडिसियल रिमांड पर उप जेल सलोनी भेजा गया।
-एक अन्य प्रकरण मे चोरी का प्रयास करते दो फरार आरोपीगण को गिरप्तार कर ज्यूडिसयिल रिमांड पर उप जेल सलोनी भेजा गया।
राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दिनेश सिन्हा के निर्देशन में क्षेत्र मे हो रही चोरियों पर लगातार अंकुश लगाते हुये आज दिनांक 27/01/2022 को निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृव्य मे ग्राम सहसपुर मे ग्राम वासियों के सहयोग से घेराबंदी कर भैसा चोरी कर ले जा रहे दो आरोपी 01 कृष्णा पारधी पिता प्यारे लाल पारधी ग्राम रगड़ा थाना छुईखदान, 02 अशोक पिता रुपराय पारधी उम्र 35 साल साकिन कुकुरमुड़ा थाना खैरागढ़ को पकड़ा गया जिनके पास 06 नग भैसा कीमती करीबन 115000 रुपये बरामद किया गया।
प्रकरण के अन्य दो आरोपी मंगलू पारधी पिता प्यारेलाल पारधी निवासी मोहंदी थाना घुमका एवं राजेश पिता जीवन पारधी उम्र 27 साल साकिन घोटिया थाना खैरागढ़ घटना स्थल से फरार हो गये जिनका थाना खैरागढ़ पुलिस द्धारा सरगर्मी से पता तलाश किया जा रहा है। थाना खैरागढ़ मे आरोपीगण के विरुद्ध इस्तगांशा क्रमांक 01/2022 धारा 41 1 -4 जा0फौ0 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि मुरली बघेल प्रधान आरक्षक 90 गन्नू साहू एंव आरक्षक 1408 संजय कौशिक की भूमिका अहम रही।
इसी प्रकार आज दिनांक 27/01/2022 को थाना खैरागढ़ के 01 अन्य प्रकरण क्रमांक 361/2021 धारा 457 34 भादवि के आरोपीगण 01 संतोष मारकंडे पिता अमर दास मारकण्डे उम्र 29 साल साकिन वार्ड न0 20 खम्हरिया खैरागढ़ थाना खैरागढ़ जिला राजनादगांव छ0ग0 एवं 02 मनिष कोसरे पिता मन्नू कोसरे उम्र 19 साल साकिन वार्ड न0 20 खम्हरिया थाना खैरागढ़ जो दिनांक 20/09/2021 के 03.30 बजे रात मे प्रार्थी रंजित अग्रवाल पिता स्व0 किशुन लाल अग्रवाल उम्र 38 साल साकिन इतवारी बाजार खैरागढ़ जिला राजनादगांव के घर मे चोरी करने के प्रयास के अपराध मे गिरप्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर उप जेल सलोनी भेजा गया।
अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए - सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी)…
राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं…
नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…
- बच्चों को जंक फूड, पैकेट फूड से बचाने तथा बच्चों में अच्छी पोषण आदतों…
-जन समस्या निवारण शिविर में 86 आवेदन मिले, डीएमएफ मद से ग्राम पंचायत मानपुर को…
- जिले में हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया राज्योत्सव - विभागीय स्टॉल में दिखी…
This website uses cookies.