भा0पु0से0 मयंक गुर्जर के नेतृत्व में सक्त भरोसा सक्त कार्यवाही जारी है।
आज दिनांक को 03 आरोपियो को 20(ख) NDPS ACT मे कार्यवाही कर जेल भेजा ।
आरोपियो से 3 किलो 3 ग्राम गांजा एक मोपेड सहित 79,000/- रूपया जप्त ।
राजनांदगांव – थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा आज दिनांक 29.04.22 को अवैध गांजा तस्कर एंव बिक्री करने वालों को डोंगरगांव पुलिस ने धर दबोचा । पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं0चौकी अर्जुन कुर्रे, के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भा0पु0से0 मयंक गुर्जर, निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे नशा उन्मूलन कार्यक्रम निजात के तहत ग्रामीणो को गांजा/ड्रग्स/सिलोशन/सीरिंज से होने वाले दुष्परिणामो मुक्त करने तस्कारो को पकड़ने हेतु मुखबीर मामुर कर नजर रखी जा रही थी इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कुछ व्यक्तियो द्वारा गांजा परिवहन एंव बिक्री कर रहे है कि सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान पर पुलिस टीम रवाना हुआ ।
रवाना पुलिस टीम द्वारा जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त कर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर आरोपी 1.सोहेल खान पिता ईस्माइल खान उम्र- 18 साल 09 माह, निवासी हरि ओम नगर ,डोंगरगांव, 2. अजहर कुरैशी पिता मोहम्मद कुरैशी,उम्र- 24 साल निवासी- वीर सावकर नगर,हीरापुर टाटीबंध रायुपर को मोहड़ चौंक डोंगरगांव के पास से नाकाबंदी कर 1.800 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 10,000/-रूपये, एक मोपेड वाहन क्रमांक CG04NQ9488 कीमती 60,000/- रूपये कुल 70,000/-रूपये मे ले जाते पकड़ा गया एंव इसी क्रम में 3- मुकेश कुमार साहू पिता भरतलाल साहू,उम्र-27 साल निवासी ग्राम चिरचारी खुर्द, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव को आरोपी का मकान,ग्राम चिरचारी खुर्द से 1.500 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 9,000/-रूपये के साथ पकड़ा गया ।
आरोपियो का कृत्य धारा 20(ख) NDPS ACT पाये जाने से वैधानिक कार्यवाही करते हुए । आरोपीयो के विरूद्ध अप0क्र0 182/22, 183/22 धारा 20(ख) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर आरोपियो को गिर0 कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना डोंगरगांव पुलिस का विशेष योग दान रहा है । थाना प्रभारी भा0पु0से0 मयंक गुर्जर के नेतृत्व में कार्यवाही जारी रहेगी ।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.