वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अभिषेक मीना के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल एवं थाना प्रभारियों द्वारा होली एवं शब-ए-बारात त्यौहार के पूर्व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गुंडा बदमाशो का लिया गया परेड़।
सभी थाना प्रभारियों को निगरानी, माफी, गुण्डा बदमाश एवं हिस्ट्रीसीटरों पर कड़ी निगाह रखने की दी हिदायत।
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के करीब 72 गुंडा/बदमाशों का परेड लेकर दिया गया समझाईश ।
राजनांदगांव – दिनांक 06.03.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अभिषेक मीना के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन में आगामी होली एवं शब-ए-बारात त्यौहार के मद्देनजर जिले के थाना/चौकी क्षेत्र के जितने निगरानी, माफी, गुण्डा बदमाश एवं हिस्ट्रीशीटर है उनको उनके फाईल सहित थाना प्रभारियों को कंट्रोल रूम में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था
जिसके पालन में राजनांदगांव अनुभाग के सभी थानों के गुंडों बदमाशों को पुलिस कंट्रोल रूम में उपस्थित किया गया जहां नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल द्वारा कंट्रोल रूम पहुंच कर निगरानी बदमाश, माफी बदमाश, गुण्डा बदमाश एवं हिस्ट्रीसीटरों की परेड ली गई और उन्हें परेड के दौरान उनका गुजर बसर के सबंध में पूछताछ कर वर्तमान में उनके चाल चलन का विस्तृत जानकारी लिया गया,
सभी के फाईल खंगाले साथ ही थाना प्रभारियों को उनपर सतत् निगाह रखने को कहा गया तथा अनुविभाग में नये बदमाशों व आपराधिक तत्वों का निगरानी खोलने व हिस्ट्रीशीट तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। इस कार्यवाही के दौरान थाना प्राभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, ओ.पी. चिखली, सुरगी, तुमड़ीबोड़ व स्टाफ उपस्थित थे।
राजनांदगांव चिखली शीतला मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत एवं नवरात्रि के प्रथम दिन…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिलासपुर जिले के मोहभट्ट से वीडियो…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। आयुष विभाग द्वारा सामुदायिक भवन राजीवनगर में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। चैत्र प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर जनपद पंचायत छुरिया…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर के समाज कार्य विभाग से श्री छोटे लाल…
देश की जनता को जागरूक और सशक्त बनाने का प्रभावी माध्यम है ‘मन की बात’…
This website uses cookies.