:> वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन पर पुलिस थाना बोरतलाव को मिली सफलता।
:> आपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालिका को किया गया शीघ्र दस्तयाब।
:> दुष्कर्म के फरार आरोपी को त्वरित कार्यवाही कर किया गया शीघ्र गिरफ्तार।
राजनांदगांव – पुलिस थाना बोरतलाव अंतर्गत दिनांक 14.04.2022 को एक प्रार्थिया द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसकी नाबालिक लड़की को कोई एक अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया,इस रिपोर्ट पर पुलिस थाना बोरतलाव में दिनांक 14.04.2022 को गुम इंसान क्रमांक- 03/2022 एवं अपराध क्रमांक- 30/2022 पारा 363 भादवि॰ का प्रकरण पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर गुम सदर बालिका और अज्ञात आरोपी की लगातार पतातलाश किया गया।
इसी दौरान सतत पतासाजी पर दिनांक 20.04.2022 को गुम सदर बालिका की दस्तयाबी की गयी और अग्रिम कार्यवाही व विवेचना के दौरान प्रकरण में पीड़िता द्वारा आरोपी हेमंत बरेट द्वारा उसे बहला फुसलाकर, लगातार ज़बरदस्ती दुष्कर्म करने की बात बताये जाने पर प्रकरण में 366, 376 (2) N भादवि॰ 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ते हुए मामले के फरार आरोपी हेमंत बरेठ की पतातलाश हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित कर दिनांक 21.04.2022 को फरार आरोपी हेमंत बरेठ पिता सनय बरेठ उम्र 19 साल निवासी ग्राम ढेका थाना तोरवा जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तारी पश्चात न्यायिक रिमांड पर दिनांक 22.04.2022 को संबंधित माननीय न्यायालय भेजा गया है।
पुरे प्रकरण में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के सतत निर्देशन और अति॰पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, जयप्रकाश बढई, श्रीमती सुरेशा चौबे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अब्दुल समीर के नेतृत्व में थाना स्टाफ द्वारा पीडिता बालिका को शीघ्र दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए परिजनों को सुपुर्द करने, दुष्कर्म के फरार आरोपी हेमत बरेठ को त्वरित कार्यवाही करते हुए शीघ्र गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त संवेदनशील मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के सतत मार्गदर्शन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गुम सदर बालिका को दस्तयाब करने एवं फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अब्दुल समीर, सउनि० घुरवाराम नागवंशी, प्रधान आरक्षक ताज खान, कनक मंडावी, आरक्षक सुरेन्द्र रामटेके, युगेन्द्र देशमुख, मनीष तिवारी, गुलशन कवर एवं रविन्द्र दीवान आदि का विशेष योगदान रहा।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.