राजनांदगांव- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल की मंशानुरूप प्रदेश में हुक्का बार पूरी तरह प्रतिबंधित करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में राजनांदगांव पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध युद्ध के तहत् नशे कारोबार में अंकुश लगाने हेतु जिले में हुक्का बार पर छापामार कार्यवाही किया गया।
दिनांक 23.10.2021 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी0 श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में थाना सोमनी पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा थाना सोमनी अंतर्गत ग्राम देवादा बाईपास के करीब ‘‘द रोड साईड कैफे” में रेड कार्यवाही किया गया।
जिसमें आरोपी 1-राहुल मोटवानी आ0 राजकुमार मोटवानी उम्र 22 वर्ष निवासी तमेरपारा, दुर्ग, जिला दुर्ग 2- तोमेश कुमार देवांगन, आ0 प्रेम लाल देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी खण्डेलवाल कॉलोनी वार्ड नं.37 दुर्ग जिला दुर्ग दोनों के कब्जे से 06 नग पोट, 06 नग पाईप, 02 नग फ्लेवर डब्बा, 03 नग नोजल जप्त कर इस्त.क्र. 02/धारा 4/21, 6/24 कोटपा अधिनियम 2003 के तहत कार्यवाही कर हुक्का बार दुकान को किया गया सील। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल टीम एवं थाना सोमनी पुलिस की सराहनीय कार्यवाही रही।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.