= बच्चों को भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव एवं देशभक्ति का जज्बा पैदा करने की शिक्षा दी जानी की मांग=
राजनादगांव। युवा नेता एवं हिन्द सेना समाजसेवी संगठन छात्र ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य ने छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की एवं अहम मांगें उनके समक्ष रखी।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का स्वागत करने के बाद युवा नेता दक्ष वैद्य ने प्रदेश के बच्चों और महिलाओं के हित में मंत्री से सार्थक चर्चा की।
भाजपा युवा नेता दक्ष वैद्य ने कहा कि प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के अंदर भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव एवं देशभक्ति का जज्बा पैदा करने की शिक्षा दी जानी चाहिए ताकि ये बच्चे आगे चलकर पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहें और देश के लिए कुछ कर गुजरने के लिए तत्पर रहें।
दक्ष वैद्य ने आंगनबाड़ी केंद्रों में उच्च गुणवत्ता वाले हाईजेनिक फूड वितरण कराने का आग्रह मंत्री सुश्री राजवाड़े से करते हुए कहा कि इससे आंगनबाड़ी पहुंचने वाले बच्चे तो कुशाग्र बुद्धि तथा मजबूत शरीर वाले बनेंगे ही, उन गर्भवती माताओं और उनके गर्भस्थ शिशु की भी पोषण शक्ति बढ़ेगी जो आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत होती हैं और जिन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों से पोषक आहार दिया जाता है। दक्ष वैद्य ने बाल न्यायालय एवं बाल संरक्षण गृह, किशोरी शक्ति योजना व बच्चों तथा महिलाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इन योजनाओं के बारे में अभी भी ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं है।
दक्ष ने दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (सीएआरए) के जरिए अनाथ, परित्यक्त और आत्मसमर्पण करने वाले बच्चों को गोद लेने से जुड़े काम पर भी जोर दिया।गुम हुए बच्चों की जानकारी पुलिस थानों में ऑनलाइन करने का सुझाव देते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से कहा कि आपका यह प्रयास परिवारों को लापता बच्चों को खोजने में मदद कर सकता है। लोगों को बस लिंक पर जाकर प्रदेश, जिला और वह पुलिस थाना खोजना होगा, जहां वे लापता बच्चे के बारे में जानकारी देना चाहते हैं।
इस फार्मेट में गुमशुदा बच्चे और जानकारी देने वाले नागरिक का ब्योरा भी दिया जाना चाहिए। विभिन्न भागों में लापता और दुर्बल बच्चों को ट्रैक करने की तकनीक अपनाने पर की मांग भी दक्ष वैद्य ने रखी। दक्ष ने बताया कि खोया-पाया पोर्टल माता-पिता को उनके लापता बच्चे का ब्यौरा रजिस्टर और ऑनलाइन रिपोर्ट करने के लिए मदद करता है। खोए और पाए बच्चों से संबंधित जानकारी के लिए एक डैशबोर्ड भी उपलब्ध है,
जिसकी मदद लेने के लिए जन सामान्य को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए,दक्ष ने मंत्री राजवाड़े
एकीकृत बाल विकास योजना के अंतर्गत तीव्र सूचना प्रणाली तैयार की गई है,जिसमें रजिस्टरों के नए फॉरमेट तथा मासिक प्रगति रिपोर्ट (एमपीआर) तथा वार्षिक स्थिति रिपोर्ट (एएसआर) की रिपोर्टिंग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और बाल विकास परियोजना अधिकारी स्तर पर निर्धारित की गई है।
इसका भी पालन सुनिश्चित करवाया जाए। दक्ष ने महिलाओं, युवतियों और किशोरियों के कौशल में वृद्धि के लिए हर ग्राम पंचायत में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कराने का आग्रह भी महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से किया।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.