राजनांदगांव शहर के शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 600 की संख्या में प्राध्यापक, शोधार्थी, विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। विज्ञान विषय पर आधारित इस सेमिनार के माध्यम से विज्ञान के रहस्यों को विषय विशेषज्ञ सामने रख रहे हैं।
राजनांदगांव शहर के शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के विज्ञान विभाग द्वारा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 6 फरवरी से 8 फरवरी तक किया गया है। इस सेमिनार के प्रथम दिन उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में भिलाई के टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति शामिल हुए। वही सेमिनार में विज्ञान के विभिन्न विषय विशेषज्ञ , प्राध्यापक और शोधार्थी भी शामिल है ।
इसके अलावा उज़्बेकिस्तान, मस्कट ओमान और चीन से भी विषय विशेषज्ञ पहुंचे हुए हैं। इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार को लेकर उज्बेकिस्तान से पहुंचे वैज्ञानिक ने विज्ञान कि दुनिया में सामाजिक भागीदारी सहित अन्य विषयों पर अपनी बात रखी।
दिग्विजय महाविद्यालय के विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में आदिमानव काल से लेकर अब तक विज्ञान के विकास व अनसुलझे पहलुओं को भी सामने रखा जा रहा है। वहीं इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के माध्यम से प्राध्यापक और शोधार्थी अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। इस सेमिनार को लेकर दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य केएल टांडेकर ने बताया कि 3 देशों के विषय विशेषज्ञ यहां पहुंच चुके हैं और वे विभिन्न सत्रों में अपने शोध पत्र का वाचन करेंगे।
दिग्विजय महाविद्यालय में विज्ञान के अलग-अलग विषयों पर आधारित इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में लगभग 600 प्राध्यापक, शोधार्थी और विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं, जो अपना शोध पत्र प्रस्तुत करते हुए विज्ञान की कई बारीकियों पर प्रकाश डालेंगे। वहीं सेमिनार के अंतिम दिन सेमिनार के मंथन से तैयार हुई रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.