राजनांदगांव जिले के शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय शतरंज ओपन प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में 7 वर्ष से 62 वर्ष आयु तक के खिलाडी़ हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का आज शुभारंभ किया गया।छत्तीसगढ़ कल्चर यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से जिला शतरंज संघ के द्वारा 1 सितंबर से 3 सितंबर तक आयोजित जिला स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आज शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में शुभारंभ किया गया।
इस प्रतियोगिता में जिले भर के शतरंज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस ओपन प्रतियोगिता में 7 वर्ष से 62 वर्ष तक आयु सीमा के खिलाड़ियों को अपने खेल कला का जौहर दिखाने लगे है । जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ललित भंसाली ने प्रतियोगिता को लेकर कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लगभग 2 वर्षों से प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो पाई थी, जिले के शतरंज खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है।
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में शतरंज खेल के लगभग 70 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा और यहां से निकलने वाले खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी अपनी खेल कला का जौहर दिखा पाएंगे।
पानी की समस्या का समाधान करने अधिकारियों को दिये निर्देश राजनांदगांव 23 मार्च। महापौर श्री…
राजनांदगांव।भाजपा प्रदेश कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव विजयी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर…
राजनांदगांव। यह एक प्रेरक और जीवन के मूल्यों पर आधारित संदेश है जिसे सनातनी समाजसेवक,…
थाना लालबाग पुलिस की कार्यवाही अलग-अलग जगह रास्ते में मोबाईल चोरी करने वाले 06 आरोपीयों…
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत बोरी में जल संरक्षण एवं फसल संगोष्ठी कार्यक्रम का…
राजनांदगांव 22 मार्च 2025। सीआरसी ठाकुरटोला के सभागार भवन में 25 एवं 26 मार्च 2025…
This website uses cookies.