राजनांदगांव – दीपावली पर्व पर इस बार स्वसहायता समूह की महिलाएं कौरिनभाठा स्थित वन विभाग के महुआ प्रसंस्करण केन्द्र में अपनों को उपहार में देने के लिए महुआ लड्डू के विशेष गिफ्ट पैकेट बना रही हैं। दीपावली पर्व के लिए इस बार जय मां फिरंतीन महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं 10 लाख रूपए के महुआ लड्डू बना रही हैं और उनके चेहरे से खुशी बयां हो रही है। समूह की महिलाएं महुआ की प्रोसेसिंग करने के बाद उसके पैकेजिंग का कार्य भी कर रही हंै। उन्होंने बताया कि इस बार राज्योत्सव के स्टाल में वे अपने महुआ लड्डू का विक्रय करेंगी। समूह की अध्यक्ष श्री रश्मि यादव ने बताया कि महुआ प्रसंस्करण केन्द्र में महुआ लड्डू एवं अन्य उत्पाद बनाने से आर्थिक स्थिति अच्छी हुई और आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने बताया कि समूह से जुड़कर उन्हें प्रतिमाह लगभग 7 से 8 हजार रूपए आमदनी हो जाती है।
श्रीमती शीतला ने बताया कि उन्होंने यहां से प्राप्त आय से घर के लिए फ्रीज खरीदा है। समूह की श्रीमती मीना यादव ने बताया कि उन्होंने यहां से प्राप्त आमदनी से घर के लिए सामान और बच्चों के लिए कपड़े खरीदे हैं। श्रीमती वर्षा सोनी ने बताया कि इस बार दीपावली से जो आमदनी प्राप्त होगी उससे वे अपने लिए सोने की बालियां खरीदेंगी।
वन विभाग द्वारा महुआ प्रसंस्करण केन्द्र में महुआ प्रोसेसिंग केटली, रॉ मटेरियल स्टोर, पल्पर के माध्यम से महुआ प्रोसेसिंग का कार्य किया जा रहा है। यहां सिलिंग मशीन लगाई गई है, जिससे पैकेजिंग में नमी नहीं रहती। महिलाएं उत्साहपूर्वक यहां कार्य कर रही हंै। महुआ प्रसंस्करण केन्द्र में महुआ चिक्की, महुआ अचार, महुआ आरटीएस, महुआ जैम, महुआ चटनी, महुआ कुकीज बनाया जा रहा है। एसडीओ एवं प्रभारी श्री एमएल बंजारे की देखरेख में यहां कार्य किया जा रहा है। प्रोसेसिंग एजेंट श्री देवेश जंघेल ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में यहां महुआ लड्डू एवं अन्य उत्पादों का 20 लाख टर्नओवर रहा। इस बार यह और बढऩे की संभावना है। सुपरवाईजर श्री दीपक सोनी इस अवसर पर उपस्थित थे।
गौरतलब है कि महुआ स्वास्थ्य के लिए उत्तम एवं पौष्टिक होता है। यह फाइबर, विटामिन सी, कैल्शियम, वसा, प्रोटीन एवं कार्बोहाईड्रेड से युक्त होता है। राजनांदगांव के सघन वनो में महुआ बहुतायत होता है। महुआ अल्सर, दमा, त्वचा की बीमारी, बुखार, डायबिटिज, कृमि संक्रमण, लिवर एवं हृदय संबंधी रोगों में फायदेमंद है। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। महुआ में मौजूद औषधीय गुण कई बीमारियों का ईलाज करने में सहायक है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.