छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : दीपावली पर्व पर जिले के वनांचल क्षेत्र की महिलाओं ने बनाएं विशेष महुआ लड्डू…

राजनांदगांव – केन्द्र सरकार की वनधन योजना से दीपावली पर्व मे राजनांदगांव जिले के वनांचल क्षेत्र की मिठास महुआ लड्डू के रूप में पूरे देशभर में घुल रही है। इस महुआ लड्डू की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों और अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर भी हो रही है। वहीं महुआ लड्डू बनाकर महिलाएं आर्थिक रूप से संपन्नता की राह पर भी चल पड़ी है।

Advertisements

केन्द्र सरकार की वनधन योजना से  राजनांदगांव वन विभाग के महुआ प्रसंस्करण केंद्र में इन दिनों दीपावली की मिठास को दोगुनी करने जय मां फिरन्तीन महिला समूह के द्वारा 1000 किलो महुआ लड्डू, चिल, गुड, फल्ली और महुआ के फूल की सहायता से तैयार किया जा रहा है।  इस विशेष महुआ लड्डू की मांग सोशल मार्केटिंग वेबसाइट,  अमेजॉन, फ्लिपकार्ट सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केबिनेट तक है। इन महिलाओं ने माहुआ के लड्डू तैयार कर प्रधानमंत्री कैबिनेट के लिए इस दीपावली की मिठास को बढ़ाने दिल्ली भेजा है। वन विभाग की वनधन विकास योजना के माध्यम से वनांचल क्षेत्र की महिलाएं महुआ के फूल एकत्रित करती हैं और फिर इन फूलों को राजनांदगांव महुआ प्रसंस्करण केंद्र में लाया जाता है, जहां महिलाएं महुआ से महुआ अचार, महुआ कुकिज, महुआ चटनी, महुआ शरबत, महुआ चक्की तैयार कर रही है। 

इसके अलावा इस प्रसंस्करण केंद्र में जामुन चिप्स भी बनाया जा रहा है। इस बार दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से तैयार किए गए महुआ के लड्डू 500 रूपये प्रति किलो के दर से विक्रय हो रहे हैं, जो स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ ही अपने विशेष स्वाद के लिए पहचाना जाने लगा है। लगभग 1000 किलो तैयार किए गए इस महुआ लड्डू से महिलाओं को 10 से 12 लाख  रुपए की आय हुई है। पहले परिवार की आर्थिक स्थिति के लिए संघर्ष कर रही, इन महिलाओं ने अपनी मेहनत के बल पर और वन विभाग की योजनाओं से जुड़कर आज वनोपज महुआ से आर्थिक तरक्की की राह तय की है, जिसके लिए इन महिलाओं को प्रतिमाह 8 से 10 हजार की आर्थिक सहायता हो रही है। 

महुआ के उत्पादों को बनाने के लिए इन महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया, वहीं इन उत्पादों को बनाने के बाद महुआ प्रसंस्करण केंद्र में बने लैब में इसकी गुणवत्ता की जांच भी की जाती है। महुआ प्रसंस्करण केंद्र के टेक्नीशियन देवेश जंघेल ने कहा कि समय-समय पर महिलाओं को महुआ के विभिन्न उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें हाल ही में महुआ कुकीज और महुआ लड्डू काफी बेहतर उत्पाद साबित हुआ है। वहीं महुआ से निर्मित इन उत्पादों के सेवन से बेहतर स्वास्थ्य का निर्माण भी होता है।

वनांचल क्षेत्र में अब तक महुआ को ज्यादातर शराब बनाने में उपयोग किया जाता रहा है लेकिन महुआ से बनने वाले बिस्किट, अचार, चटनी, शरबत लड्डू जैसे उत्पादों को देखकर अब इस महुआ का सदुपयोग कर अधिक लाभ अर्जित किया जा रहा है। वनधन विकास योजना के तहत वनांचल क्षेत्र के लोग महुआ एकत्रित करने में लगे हुए हैं और इन महुआ को अब शराब के लिए नहीं बल्कि बेहतर सेहत के लिए उपयोग किया जा रहा है। महुआ लड्डू को लेकर राजनांदगांव के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए वनधन विकास योजना के माध्यम से वन विभाग के महुआ प्रसंस्करण केंद्र में महुआ से बने खाद्य उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। 

राजनांदगांव शहर के महुआ प्रसंस्करण केंद्र में तैयार किए जा रहे महुआ के लड्डू हाल ही में शुरू हुए छत्तीसगढ़ शासन की धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर पर भी उपलब्ध है। महुआ के इस खाद्य उत्पाद को बनाने के लिए जय मां फिरन्तीन महिला समूह की 7-8 महिलाएं और अन्य पुरुष इन कार्यों में लगे हुए हैं। वहीं दीपावली पर्व के लिए विशेष तौर पर तैयार किए गए 1000 किलो महुआ के लड्डू को रात दिन की मेहनत में 30 से 40 महिलाओं ने तैयार किया है और दीपावली पर उपहार देने के लिए महुआ लड्डू की आकर्षक पैकेजिंग भी की है, जिससे वनांचल की मिठाई की मिठास दीपावली के इस पर्व पर घुल रही है।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

छुरिया: छतीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता मे पहुँचे खुज्जी विधायक ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन…

छुरिया । ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) ग्राम पंचायत घुपसाल(कु) विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव में छतीसगढ़ अमेच्योर…

3 hours ago

छत्तीसगढ राज्योत्सव-2024 : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने छत्तीसगढ़ के 36 अलंकरण से विभूतियों एवं संस्थाओं को किया सम्मानित…

रायपुर, 06 नवंबर 2024 उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड ने आज छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के राज्य…

3 hours ago

रायपुर : अबूझमाड़ के बच्चों के मलखंभ का अद्भुत प्रदर्शन देख गदगद हुए उपराष्ट्रपति, मंच पर वापस चढ़कर बच्चे को उठा लिया गोद में…

अबूझमाड़ के बच्चों को किया दिल्ली आमंत्रित संसद टीव्ही में करायेंगे साक्षात्कार वार मेमोरियल, पीएम…

3 hours ago

राजनांदगांव: डॉ. रमन सीएम साय को हटाकर खुद सीएम बनने की कोशिश में जनता को दे रहे मुसीबतः कुलबीर…

0 शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता लेकर दी जानकारीराजनांदगांव। शहर जिला…

3 hours ago

राजनांदगांव : सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 2 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति…

राजनांदगांव 06 नवम्बर 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत…

4 hours ago

This website uses cookies.