राजनांदगांव : दीप प्रज्वलन, पोस्टर, रंगोली, गायन, योगा, मेहंदी के माध्यम से दिया जा रहा मतदान का संदेश…

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन

Advertisements

  • चल रहा है जागरूकता अभियान, सभी मतदाता करें मतदान

राजनांदगांव लोकतंत्र के पर्व मेंं मतदाताओं को मतदान करने के लिए स्वीप मतदाता जागरूकता के आयोजन की कड़ी में नित नये गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में जिला स्वीप टीम द्वारा विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदाताओं तक मतदान जागरूकता संदेश पहुंचाने के लिए सभी वर्ग के मतदाताओं को आगामी 12 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। दीप प्रज्वलन, पोस्टर, रंगोली, गायन, योगा, मेहंदी के माध्यम से मतदान का संदेश दिया जा रहा है।

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजन –

  • नाटक जागो मतदाता जागो-

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन में मतदान जागरूकता हेतु विविध आयोजन किए जा रहे हैं। नुक्कड़ नाटक, रैली, मानव श्रृंखला, मतदान फॉरमेशन, रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय कैम्प में विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी स्वीप श्री अजय पाण्डे के मार्गदर्शन में नाट्य कला के छात्र-छात्राओं द्वारा अम्बेडकर चौक बस स्टैण्ड खैरागढ़ में मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक ‘जागो मतदाता जागोÓ का प्रदर्शन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान का महत्व बताया गया। काफी संख्या में स्थानीय लोगों, आसपास के निवासियों एवं बस यात्रियों ने नुक्कड़ नाटक देखा एवं 12 अप्रैल को मतदान का संकल्प लिया। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय कैम्प में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं मतदान को प्रेरित करने के लिए विशाल रंगोली बनाया। जिसका अवलोकन इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. ममता चंद्राकर सहित विश्वविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्ष एवं आमजनों व छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। योग विभाग द्वारा 12 अप्रैल मतदान के लिए आकर्षक वोट फार्मेशन बनाया गया। फार्मेशन निर्माण कर वोट करने का संदेश दिया।

गौरतलब है कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के आयोजन सभी वर्ग के मतदाताओं के लिए संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें अनेक गतिविधियों के माध्यम से उप निर्वाचन खैरागढ़ में 12 अप्रैल को मतदान की अपील के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को दी जाने वाली सेवाओं के संबंध में जानकारी देकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। महिला, दिव्यांग, बुजुर्ग सहित युवा मतदाता, नए मतदाता एवं भावी मतदाताओं के लिए आयोजन किए जा रहे हैं।

विधानसभा क्षेत्र खैरागढ में स्थापित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय एवं क्षेत्र के सभी महाविद्यालय आईटीआई, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर सहित ऐसे संस्थान जहां युवा एवं नये मतदाता हैं उन्हें स्वीप गतिविधियों से जोड़कर अन्य मतदाताओं को प्रेरित करने का संदेश एवं नये मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करने आयोग द्वारा तैयार पुस्तिका ‘मतदाता मार्गदर्शिकाÓ का वितरण किया जा रहा है।

दिये जलाकर संदेश दिया ’12 अप्रैल वोट करें-

मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत 5 अप्रैल 2022 को फतेह मैदान खैरागढ़ में 701 दीप प्रज्जलित किया गया। जलते हुए दीपक की रोशनी में ’12 अप्रैल वोट करेंÓ का संदेश दिया गया। साथ ही शत प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ लिया गया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री महेश कुमार भुआर्य, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री भगत सिंह ठाकुर,

प्राचार्य भरदा कला श्रीमती निगार अंजुम, संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री निखिल सिंह, श्री निमेश सिंह, श्री नरेंद्र सिंह, भरदा कला श्री नरेंद्र सिंह, पांडादाह श्री यशवंत ठाकुर, श्री वर्मा, श्री चंद्रशेखर गुनी, श्री प्रयाग सिंह, डॉ दीपाली सिंह, श्री कोमल कोठारी, श्री राजेश प्रजापति, श्री सुधीर नायक, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला अमलीडीह कला श्री रूपेश देवांगन, प्रधान पाठक कोहकाबोड श्री चंद्रकिरण ठाकुर उपस्थित थे।

सभी संकुल में आयोजन ‘कर्तव्य महान – करें मतदान

मटका फोड़ एवं रस्सा खींच प्रतियोगिता-

मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विधानसभा खैरागढ़ में संकुल के शालाओं में विविध आयोजन किए जा रहे हैं। आज शासकीय प्राथमिक शाला चिंगली संकुल सिंघोरी में मतदाता जागरूकता हेतु मटका फोड़ प्रतियोगिता एवं रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रस्साकशी प्रतियोगिता में विद्यार्थी, स्वसहायता समूह एवं शाला प्रबंधन समिति सहित युवा, महिला एवं बुजुर्ग मतदाता शामिल हुए।

पूर्व माध्यमिक शाला लिमतरा के बच्चों द्वारा पोस्ट कार्ड के माध्यम से अपने माता- पिता एवं अपने परिवार वालों को मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत संदेश दिया गया। ’12 अप्रैल वोट करें’ अपने मताधिकार का सही उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु पत्र लिखा गया, साथ ही शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ लिया गया। शासकीय प्राथमिक शाला, खजरी संकुल केन्द्र – कांचरी में पोस्ट कार्ड के माध्यम से बच्चों के द्वारा अपने माता-पिता एवं अपने परिवार वालों को मतदान संदेश दिया ’12 अप्रैल वोट करें’ उपस्थित लोगों ने मतदान करने हेतु शपथ लिया।

प्राथमिक शाला देवारीभाठ संकुल भरदाकला में मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया ।
स्वीप के अंतर्गत आज जागरूकता आयोजन प्राथमिक शाला ठेलकाडीह, टेकापार कला संकुल केन्द्र जोरातराई प्राथमिक शाला खोंघा, पेन्ड्रीकला, प्राथमिक शाला बाजगुडा संकुल – कांचरी पूर्व माध्यमिक शाला बाजगुड़ा, नवीन पिपरिया देवारीभाट संकुल भरदाकला प्राथमिक शाला सलिहा,

दिलीपपुर, नवीन पिपरिया टेकारी, संकुल अतरिया पूर्व माध्यमिक शाला अमलीडीहकला, हायर सेकेंडरी स्कूल भरदाकला, प्राथमिक शाला अमलीडीह कला, पूर्व माध्यमिक शाला भुलाटोला, पूर्व माध्यमिक शाला पेन्ड्रीकला, बफरा, संकुल खैरागढ़ प्राथमिक शाला नंबर 1, मुस्का संकुल केन्द्र जोरातराई संकुल करमतरा प्राथमिक शाला करमतरा, टेकापार कला, खजरी, डोकराभाटा, सहसपुर मुंहडबरी, सलोनी दपका, मालुद, बाजगुड़ा, मड़ौदा सहित अन्य प्राथमिक, पूर्व माधमिक एवं उच्च विद्याालय में संपन्न हुए।

समस्त आयोजनों में शाला स्टाफ एवं ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति प्रशंसनीय रही। कार्यक्रम के लिए जिला स्वीप कमेटी की ओर से सभी आयोजन कर्ताओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन व सराहनीय योगदान के लिये धन्यवाद प्रेषित किया गया।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव : स्थानीय स्तर पर महिलाओं के हुनर को बढ़ावा देने की इस पहल से महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त…

*शासन के एक स्टेशन एक उत्पाद योजना से स्वसहायता समूह के महिलाओं की बदली जिंदगी*…

11 hours ago

राजनांदगांव : राजस्व अधिकारियों की बैठक 22 अक्टूबर को…

राजनांदगांव 17 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक…

11 hours ago

राजनांदगांव : कस्टम मिलिंग चावल जमा में विलंब करने पर 3 मिलर्स पर की गई कार्रवाई…

- 6800 क्विंटल धान एवं 2750 क्विंटल चावल जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गयाा राजनांदगांव…

12 hours ago

राजनांदगांव : 12 नवम्बर को स्थानीय अवकाश…

राजनांदगांव 17 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सामान्य पुस्तक परिपत्र में प्रदत्त शक्तियों…

12 hours ago

राजनांदगांव : जीपीएफ ऋणात्मक शेष प्रकरणों के निराकरण हेतु 21 से 23 अक्टूबर तक शिविर…

राजनांदगांव 17 अक्टूबर 2024। महालेखाकार रायपुर द्वारा शासकीय सेवकों के सामान्य भविष्य निधि ऋणात्मक शेष…

12 hours ago

राजनांदगांव : ग्राम चाबुकनाला में घर-घर पंहुचा नल जल कनेक्शन…

*जल जीवन मिशन* राजनांदगांव 17 अक्टूबर 2024। शासन की जल जीवन मिशन योजना से जिले…

12 hours ago

This website uses cookies.