0 रैली के माध्यम से कांग्रेसजनों ने व्यापारियों व आमजनता से मांगा जनसमर्थन
राजनांदगांव। प्रदेश में कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है, प्रदेश अराजकता की स्थिति बन रही है, असामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिल रहा है जिसके कारण प्रदेश की जनता, माताएं बहनें अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है और प्रदेश की भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
इसी तरह विगत दिनों कवर्धा जिले के बोडला विकासखंड रेंगाखार के ग्राम लोहारीडीह में विगत दिनों हुई हत्या, आगजनी एवं पुलिस की बेरहम पिटाई से हुई तीन लोगों की मौत से पूरे प्रदेश में तनाव की स्थिति निर्मित हो गयी है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आव्हन पर एक दिवसीय छत्तीसगढ़ बंद पर आज 21 सितंबर को जिला मुख्यालय राजनांदगांव में व्यापारियों व दुकानदारों ने अपना समर्थन देते हुए अपना प्रतिष्ठान बंद रखा।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के निर्देशन में शनिवार 21 सितंबर को सुबह 6 बजे से ही कांग्रेसजन जयस्तंभ चौक से रैली के माध्यम से शहर के गोलबाजार, जूनी हटरी,
सब्जी मार्केट, गुड़ाखू लाइन, कामठी लाइन, सिनेमा लाइन, मानव मंदिर चौक, इंदिरा नगर, नंदई चौक, पुराना बस स्टैण्ड, चिखली, शांतिनगर, ढाबा, नवागांव मोतीपुर होते हुए ममतानगर तुलसीपुर, अनुपम नगर, बसंतपुर से वापस अन्य जगहों पर घूमकर-घुमकर व्यापारियों, दुकानदारों ने जनसमर्थन मांगते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की। जिस पर दुकानदारों ने स्वर्स्फूत होकर अपनी दुकानें बंद रखकर अपना समर्थन दिया।
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने बताया कि मात्र 9 माह के भाजपा सरकार के शासन काल में लगातार अपराधिक गतिविधियां बढ़ी है। गृहमंत्री के क्षेत्र में ही कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रही है। कवर्धा जिले के बोडला विकासखंड रेंगाखार के ग्राम लोहारीडीह में विगत दिनों हुई हत्या,
आगजनी एवं पुलिस की बेरहम पिटाई से हुई तीन लोगों की मौत एवं पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था अराजकता की स्थिति, महिलाओं के प्रति अपराध में वृद्धि, लूट डकैती के मामले में बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस द्वारा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने व बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाये जाने तथा कवर्धा में पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत के दोषियों पर कार्यवाही कर न्याय की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया था जिस पर प्रदेश की जनता ने अपना जनसमर्थन देते हुए अपनी दुकानें, प्रतिष्ठान बंदकर कांग्रेस के बंद को समर्थन दिया।
रैली के दौरान प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, महापौर हेमा देशमुख, संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीमती शारदा तिवारी, रमेश डाकलिया, मन्ना यादव, पदम कोठारी, पीसीसी महामंत्री थानेश्वर पाटिला, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद यहया, महामंत्री झम्मन देवांगन,
नरेश शर्मा, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, अशोक फडनवीस, युकां अध्यक्ष गुरभेज माखिजा, एनएसयूआई अध्यक्ष अमर झा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, सेवादल अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, योगेन्द्र प्रताप सिंह, पवन तिवारी, विप्लव शर्मा, अब्बास खान, सुरेन्द्र देवांगन, ऋषि शास्त्री,
विनय झा, शरद पटेल, सैय्यद अफजल अली, अतुल शर्मा, शैलेष ठावरे, राहुल देवांगन, अर्जुन सिंह, शेख अनिस, विजय अग्निहोत्री, नीलेश पांडे, पवन राजपूत, प्रिंस किंग, यश जैन, रोषन सोनकर, अमित भीमकर, सोनू साहू, जितेन्द्र सिन्हा, शौर्य वैष्णव, हैरी जैन, शशांक डोंगरे, जयंत पटेल, होलेन्द्र राजपूत, शानू वर्मा, दीपक सोनकर, संदीप सोनी, वेदांश शर्मा, युगल साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.