राजनांदगांव- दो नाबालिग बच्चों के घर से लापता हो जाने के मामले में पुलिस चौकी चिखली ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 14 घंटे के अंदर में दोनों बच्चों को नागपुर से सकुशल बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया श्रीमती किरण शर्मा पति दीपक शर्मा उम्र 30 साल निवासी दीनदयाल नगर पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव ने दिनांक 05-07-2021 को चौकी चिखली आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 05- 07-2021 को रात्रि में नींद खुली तो देखी कि मेरी नाबालिग लड़की उम्र करीब 16 साल जो घर में नहीं है रात्रि करीबन 02:00 बजे से घर से लापता है।
जिसे आसपास मोहल्ले में परिवार में रिश्तेदार में पता किया लेकिन कोई पता नहीं चला। मेरे नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति घर से भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर चौकी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनादगांव में अपराध क्रमांक 363/21 364/21 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दिया गया बाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला राजनांदगांव श्री डी श्रवण, अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के दिये दिशा निर्देश एवं डीएसपी अजाक वी बी नंद एवं निरीक्षक वीरेन्द्र चतुर्वेदी थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्ग दर्शन से चौकी प्रभारी चिखली चेतन सिंह चंद्राकर के नेतृत्व में टीम गठित कर अपृहताओं का पता तलाश किया जा रहा था।
उक्त दोनों नाबालिग बच्चियों का नागपुर में होने की सूचना मिलने पर तत्काल चौकी चिखली पुलिस की एक टीम नागपुर दोनों नाबालिग बच्चियों के पता तलाश हेतु रवाना किया गया। दोनों नाबालिग बच्चियों को 14 घण्टे के भीतर नागपुर के गांधीनगर तहसील थाना पुलिस वालों के सहयोग से नागपुर से बरामद कर पुछताछ किया गया। जो घर में माँ-पिता से नाराज हो जाने से नाराजगी में अपनी मर्जी से बिना बताये घर से चला जाना बताये।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर, सउनि संतोष सिंह म०प्र०आर० 769 सरिता तारम मरण 796 राधिका साहू, आर 194 प्रियशील जागृत आ 1224 राजकुमार बंजारा का महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय भूमिका रहा है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.