–आरोपी को जेल भेजा गया
राजनांदगांव – दिनांक 21.11.2020 को ग्राम रेंगाकठेरा निवासी द्वारा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इनकी नाबालिग लड़की उम्र लगभग 17 साल 02 माह को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा घर से बिना बताये बहला फुसलाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादवि0 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की सम्पूर्ण जानकारी वरिष्ट अधिकारियो को दी गई ।
पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं0चौकी अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन मे घटना की गंभीरता को देखते हुए एंव ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी एंव अपहृता की सकुशल घर वापसी हेतु मुखबीर मामुर कर तकनीकी शाखा से लगातार सहायत लेकर आरोपी एवं पीड़िता की पतासाजी जारी रखा ।
पतासाजी दौरान थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा आरोपी एंव पीड़िता का गुना मध्य प्रदेश मे होने की जानकारी होने पर पुलिस टीम डोंगरगांव रवाना हुआ परन्तु मौके का फायदा उठाकर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में नही आये और वहा से भाग निकले , डोंगरगांव पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी जारी रखा, साथ ही लोकल पुलिस की भी सहायता लेकर मुखबीर माकुर कर लगातार सम्पर्क साधा रहा । विवेचना दौरान दिनांक 09.12.2020 को अपहृता को सकुशल बरामद कर नाबालिग अपहृता से विधिवत पुछताछ कर कथन लिया गया जिन्होने अपने कथन में बताया कि आरोपी विट्ठल द्वारा बहला फुसलाकर मध्य प्रदेश गुना ले जाना एंव नाबालिग होने की जानबारी के बावजूद भी शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना बतायी गई ।
प्रकरण में आरोपी का कृत्य धारा 363, 366,376,376(2)ढ भादवि0 एंव 4,6 पाक्सो एक्ट का पाया गया । पीड़िता को परिजन को सुपुर्द किया गया । मयंक गुर्जर भा0पु0से0 के नेतृत्व में मामले के विवेचना मे थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा आरोपी की पतासाजी हेतु लोकल पुलिस की भी सहायता लेकर मुखबीर माकुर कर लगातार सम्पर्क साधा रहा । लगातार 03 बार के प्रयास के बाद थाना डोंगरगांव पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी में सफलता हासिल हुआ ।
मयंक गुर्जर भा0पु0से0 के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की पुलिस से सहयोग एंव तकनीकी शाखा राजनांदगांव की मदद से आरोपी विट्ठल मीणा पिता प्रभु मीणा आयु 25 साल निवासी ग्राम निभेरी थाना फतेगढ जिला गुना मध्य प्रदेश को पकड़ा कर वापस छत्तीसगढ थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव में लाया गया । आरोपी विट्ठल मीणा पिता प्रभु मीणा आयु 25 साल निवासी ग्राम निभेरी थाना फतेगढ जिला गुना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना डोंगरगांव पुलिस का विशेष सहयोग रहा है ।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.