राजनांदगांव। ग्राम धनगांव (बांकल स्टेशन) आदर्श युवा संगठन एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम धनगांव के तत्वाधान में दो दिवसीय फाग महोत्सव 2025 का आयोजन आगामी 15 एवं 16 मार्च को किया जा रहा है। ग्राम पंचायत धनगांव के नवनिर्वाचित सरपंच जागेश्वर देवांगन ने बताया कि फाग महोत्सव में प्रवेश शुल्क 251रुपए, पुरस्कार झांकी वर्ग में प्रथम पुरस्कार 5001, द्वितीय पुरस्कार 4001, तृतीय पुरस्कार 3001, चतुर्थ पुरस्कार 2001, पंचम पुरस्कार 1001 रुपए,इसी तरह से पुरस्कार रचना वर्ग में प्रथम पुरस्कार 5001 रुपए,द्वितीय पुरस्कार 4001, तृतीय पुरस्कार 3001,चतुर्थ पुरस्कार 2001, पंचम पुरस्कार 1001 रुपए,इसके अलावा विशेष पुरस्कार भी रखा प्रदान किया जाएगा।
आयोजक समिति के अध्यक्ष मनसुख साहू,मयंक साहू, उपाध्यक्ष सौरभ पुराम राम, सतानंद साहू, सचिव सुधांशु साहू,भागवत साहू, कोषाध्यक्ष डिगेश्वर साहू, इंद्रजीत साहू, संरक्षक वेदनाथ कंवर ग्राम पटेल,भाई चंदू देवांगन, सह सचिव भेषदास मानिकपुरी, व्यवस्थापक सुभाष निर्मलकर, संतोष कंवर, रोशन साहू कार्यकारी सदस्य गण रामकुमार देवांगन,लेख राम देवांगन,
शिव नेताम,जनार्दन साहू, भारत नेताम,राकेश नेताम,संजय नेताम,सूरज, रवि,सौरभ,पुरामसानू, मनीष, नीरज,धर्मेंद्र, युगेश, साहू,अजय मानिकपुरी, विजय मानिकपुरी, विजय मानिकपुरी, अंशु क्षत्रिय नितेश सेन, दिनेश देवांगन, प्रकाश निषाद,संजय साहू, वेद प्रकाश साहू, अरुण साहू,भीषम साहू, कमलेश साहू,किशन साहू,धनंजय साहू,दयाधर साहू,लोकेश, रूपेश,दीपक, चोवा साहू एवं समस्त ग्रामवासी धनगांव ने कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर रखी है।
कार्यक्रम में उद्घोषक खिलेश्वरी यदु मनमोहिनी ग्राम परसवानी अर्जुंदा जिला बालोद एवं जनार्दन साहू ग्राम धनगांव होंगे।निर्णायक समिति में एम एल वर्मा व्याख्याता उच्ततर माध्यमिक शाला धनगांव,रामकिशन देवांगन प्रधान पाठक धनगांव, भोजराम ठाकुर,लेखराम देवांगन,रामकुमार देवांगन सुरेंद्र साहू होंगे। कार्यक्रम में संपर्क कर सकते हैं लेख राम किराना एवं जनरल स्टोर,शिव नेताम,भेष दास मानिकपुरी, मनसुख लाल साहू से संपर्क कर सकते हैं। इसी दिनांक में खपरीकला, बांकल, रीवागहन, किरगी,भानपुरी में भी आयोजित है।
राजनांदगांव 13 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे ने जिले…
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक…
राजनांदगांव छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12…
राजनांदगांव सांसद कार्यालय में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माननीय श्री सांसद संतोष पांडे…
छुरिया।जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 बम्हनी चारभाठा से नवनिर्वाचित होकर श्रीमती बिरम रामकुमार मंडावी…
राजनांदगांव/कॉन्फ्लूएंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ,बेस्ट प्रैक्टिस सेल, एलुमनी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान…
This website uses cookies.