हर वर्ग हो रहे लाभान्वित
राजनांदगांव । मुख्यमंत्री सस्ता दवा योजना अंतर्गत धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में जनसामान्य को ब्रांडेड कम्पनी की गुणवत्तायुक्त जनेरिक दवाईयां सुगमतापूर्वक मिल रही है। वाजिब कीमतों पर दवा मिलने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के जनसामान्य भी शहर आकर दवाई खरीद रहे हैं। वहीं हर वर्ग के लोग इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।
गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए यह योजना राहत भरी है। शहर के धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में छुरिया से आये मिथलेश कुमार पटेल ने बताया कि इस योजना के तहत उन्होंने बहुत सी दवाईयों का क्रय किया है। मार्केट की अपेक्षाकृत कम कीमतों में दवा उपलब्ध है। इससे आम नागरिकों की बचत हो रही है। उन्होंने इस पहल के लिए शासन को धन्यवाद दिया। राजनांदगांव के अशरफ अली सर्दी, खांसी, बुखार की दवा लेने आये थे। वहीं श्री फहीम अली ब्लड प्रेशर एवं कोलेस्ट्राल की दवा लेने आये थे। श्री फहीम अली ने बताया कि वे नियमित दवा ले रहे हैं। 50 प्रतिशत की छूट पर गुणवत्तायुक्त दवाईयां मिलने से बचत हो रही है और मदद मिली है।
उल्लेखनीय है कि जिले के नगरीय निकायों में 5 श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स संचालित है। अब तक श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में 1 करोड़ 79 लाख 40 हजार रूपए के लागत की दवाईयां, सर्जिकल उपकरण, हर्बल उत्पाद की बिक्री की गई है। इस योजना के अंतर्गत 55 हजार 239 हितग्राही लाभान्वित हुये हैं। वहीं हितग्राहियों के 42 लाख 97 हजार रूपए की बचत हुई है। जिले में धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से लगभग 19 लाख रूपए के लागत के 1849 मुख्यमंत्री प्राथमिक चिकित्सा किट की बिक्री की गई। जिले में धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.